पाकिस्तान में बीते दिनों ननकाना साहिब में उपद्रवियों ने बवाल मचाया था। इस मामले को लेकर भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने पाकिस्तान के बड़बोले विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी को जमकर खरी-खरी सुनाई। फवाद ने इस मामले में मीनाक्षी लेखी के बयान पर निशाना साधने की कोशिश की थी। शनिवार को संवाददाताओं से बात करते हुए लेखी ने गुरुद्वारा पर हमले की निंदा की।

अपने बयान में उन्होंने आगे कहा कि ननकाना साहब का बहुत बड़ा प्रतीकात्मक महत्व है। सिखों के लिए यह गुरुद्वारा पवित्र स्थान हैं, क्योंकि यहां बाबा नानक का जन्म हुआ था। फवाद चौधरी ने भाजपा पर नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा था कि भाजपा के लोग झूठा प्चार बंद करें।

बता दें कि इस पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुघ ने कहा, ‘फवाद चौधरी पहले इमरान खान के उस वीडियो के बारे में बताएं कि वह कहां का है जो उन्होंने ट्वीट किया था।सात साल पुराना वीडियो उठा कर भारत के माथे पर मढ़ दिया गया। इतना बड़ा भ्रम फैलाया पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने। चुघ ने कहा, ‘झूठ की इबारत लिखने का नाम ही पाकिस्तान है। इमरान खान वही बोल रहे हैं जो वहां की फौज बोल रही है।

Previous articleCAA को लेकर भाजपा का जन जागरण अभियान, शाह करेंगे डोर टू डोर कैंपेन का आगाज़
Next articleबिहार विस चुनाव : जदयू-राजद के बीच पोस्टर वार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here