मदरलैंड संवाददाता,

• बिजौली व चकिया-चिन्तामनपुर में संगम बाबा ने साधा जनसम्पर्क
पानापुर ( सारण ) । पानापुर प्रखंड के भोराहाँ जानकी मोङ दलित बस्ती में मुखिया संगम बाबा ने राहत सामग्री के सैकड़ों पैकेट का वितरण किया। वहीं संगम बाबा ने प्रखंड के हीं बिजौली, चिन्तामनपुर, करचोलियाँ गाँवों में लोगों के बीच जाकर जनसम्पर्क कर जन-समस्याओं पर चर्चा की ।जहा पर युवाओं और बुजुर्गों का  जुड़ाव मुखिया संगम बाबा के कार्यशैली से खुश होकर मिला।युवाओं ने आगामी विधानसभा चुनाव में संगम बाबा को मदद का आश्वासन दिया। वहीं चकियाँ पंचायत के चिन्तामनपुर में निर्माण हो रहे हनुमान मंदिर में भी मुखिया संगम बाबा ने आर्थिक सहयोग की बात कही।आपको बता दें कि क्षेत्र में मुखिया संगम बाबा का युवा पीढ़ी पर बड़ी मजबूती से पकड़ है।बीते कई सालों से कई तरह के खेल आयोजनों में मुखिया संगम बाबा हर गांव में युवाओं का उत्साहवर्धन करते आ रहे है।इसलिए जिधर निकलते हैं, उधर ही उनके समर्थकों की संख्या अच्छी खासी साथ हो जाती है। मौके पर जीतेन्द्र बाबा, इमामूद्दिन, म० नाज अंसारी, धीरज सिंह, बबलू कुशवाहा, रंजन बाबा, धर्मेन्द्र राय, बिट्टू सिंह, उपेन्द्र पासवान मौजूद थे ।
Previous articleचोरी की आठ बाइक के साथ तीन चोर गिरफ्तार
Next articleमांगो के समर्थन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here