मदरलैंड संवाददाता,
पानापुर(सारण)पानापुर थाना क्षेत्र के कोंध पंचायत के भगवानपुर गाँव में पुलिस ने गेंहू काटने गयी महिला को बुरी तरह पीटा।बता दें की भगवानपुर निवासी मंटू कुमार और श्रीभगवान भगत के बीच लम्बे समय से जमीनी विवाद चल रहा था इस क्रम में मंटू द्वारा श्रीभगवान भगत के पत्नी सहित 10 वर्षीय बच्चे को पीटा गया था और उल्टा उसपे झूठ मुकदमा करके श्रीभगवान भगत को जेल भेजवा दिया गया था और खेत में लगे गेंहू पर बिना किसी सरकारी आदेश के पुलिस द्वारा रोक लगा दी गई थी।जब श्रीभगवान जेल से जमानत पर रिहा हुआ तो उसकी पत्नीउमरावती देवी गेंहू काटने गयी इस क्रम में पुलिस वहाँ पहुँच गयी और महिला को बुरी तरह पिट दिया।महिला का इलाज PHC में चल रहा है पुलिस का अमानवीय रवैया देख स्थानीय लोगो में आक्रोश का माहौल है।
एएसआई अशोक कुमार को हाथ में चोटें आई है बाइट देने से इंकार किया ।