नई दिल्ली। सचिन पायलट को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने पर्याप्त तरजीह नहीं दी और उन्हें किसी महत्वपूर्ण नेता से मुलाकात किए ही दिल्ली से लौटना पड़ा था? पार्टी महासचिव और राजस्थान के प्रभारी अजय माकन ने ऐसी अटकलों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा सचिन पायलट कांग्रेस पार्टी के स्टार हैं, वह शीर्ष नेतृत्व के लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व-मुख्यमंत्री सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों की नाराजगी की खबरें पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा कि पायलट के साथ पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की बातचीत चल रही है। उन्होंने बताया पायलट के साथ वह और कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी बातचीत कर रहे हैं। पायलट और उनके समर्थक विधायकों के नाराज होने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी ने कहा कि यह सब बातें बेबुनियाद हैं।
उन्होंने कहा यह सबको पता है कि प्रियंका 10 दिनों से दिल्ली में नहीं हैं। उनकी पायलट के साथ बातचीत हो रही है। पायलट के साथ मैं और वेणुगोपाल भी बातचीत कर रहे हैं। माकन ने बताया कि राजस्थान कैबिनेट में नौ पद खाली हैं और इन्हें भरने तथा दूसरी राजनीतिक नियुक्तियों के लिए काम चल रहा है। माकन के मुताबिक, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट और दूसरे वरिष्ठ नेताओं के साथ इस संदर्भ में बातचीत भी हो रही है। कांग्रेस महासचिव ने पार्टी के विधायकों का आह्वान किया कि वे सार्वजनिक रूप से कोई बयान नहीं दें और पार्टी के मंच पर ही अपनी बात रखें।
ध्यान रहे कि सचिन पायलट हाल ही में कई दिनों तक दिल्ली में थे और फिर जयपुर लौट गए। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही थीं कि उनकी कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात नहीं हो सकी। हालांकि, माकन ने इन अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि पायलट कांग्रेस के ‘स्टार’ हैं और अगर वह किसी से मिलना चाहेंगे तो यह संभव ही नहीं है कि उनकी मुलाकात नहीं हो पाए।

Previous articleटिकैत के लिए आय का जरिया बना किसान आंदोलन, पहले कांग्रेस अब टीएमसी का लिया आश्रय -भाकियू (भानु) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप ने बोला हमला
Next articleकोरोना वायरस कहीं गया नहीं है, लापरवाही न करें, इसका म्यूटेशन बेहद खतरनाक : मोदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here