मुंबई। ‘बिग बॉस 13’ के बाद घर-घर पहचान बनाने वाले पारस को काफी शोज के ऑफर मिल रहे हैं। हालांकि पारस सोच-समझकर शोज चुन रहे हैं। वे बताते हैं कि वह खुद को ऐक्टर के तौर पर स्थापित करना चाहते हैं न कि पॉर्न स्टार के रूप में। पारस ने कहा कि वह अपनी ऐक्टिंग स्किल्स दिखाना चाहते हैं न कि पॉर्न स्टार्स के रास्ते पर चलना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें कुछ ऐसे प्रोजेक्ट्स मिले जिनमें बोल्ड सीन देने थे लेकिन उन्होंने न कह दिया।
पारस ने कहा कि हो सकता है कि किसी प्लैटफॉर्म में बाउंड्रीज न हों लेकिन मैंने अपनी सीमाएं खुद तय की हैं। मुझे हाल ही में कुछ शोज ऑफर हुए जिनमें कुछ ज्यादा ही बोल्ड सीन थे। मुझे लगा कि बहुत मुश्किल से ही किसी शो में इनकी जरूरत होगी। स्टोरी के साथ इन बोल्ड सीन का कोई कनेक्शन नहीं है और सिर्फ सुर्खियों के लिए हैं। आजकल मेकर्स बोल्ड होने के नाम पर ऐक्टर और ऐक्ट्रेस का सब कुछ ही दिखा देते हैं। मैं पॉर्न स्टार नहीं बनना चाहता, ऐक्टर बनना चाहता हूं। बता दें कि पारस ने बिगबॉस 13 के बाद काफी म्यूजिक वीडियो किए हैं। पारस छाबड़ बिग-बॉस 13 में कंटेस्टेंट के रूप में शामिल हुए थे। सीजन 14 में भी वह देवोलीना के दोस्त बनकर आए थे।