मदरलैंड संवाददाता, बेतिया
बेतिया। सोमवार को पश्चिम चम्पारण राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की बैठक जिला अध्यक्ष प्रो. परवेज आलम की निवास पर सम्पन्न। पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं  द्वारा पर्टी के संस्थापक सदस्य वरिष्ट नेता-सह- जिलाध्यक्ष प्रो.परवेज आलम को पार्टी नेतृत्व द्वारा बेतिया विधान सभा सीट से उम्मीदवार बनाये जाने पर स्वागत एवं अभिन्दन किया गया। संवाददाताओं को संबोधित करते हुए प्रो.परवेज आलम ने बताया कि मैं पार्टी के स्थापना के दिन से आज तक पार्टी के एक सच्चा सिपाही के रूप में कार्य करता रहा हूँ। पार्टी के राष्ट्रीय, प्रदेश नेतृत्व के निर्देशों का पालक करता रहा हूँ। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार में अस्था रखते हुए उनके सिद्धान्तो का अनुपाल करने का प्रयास किया है। आज पार्टी ने मुझे बेतिया विधानसभा से उम्मीदवार बनाकर जो मुझे मान सम्मान दिया है उसके लिए प्रदेश अध्यक्ष नवल किशोर शाही शुक्रगुजार हूँ। मैं हमेशा निःस्वार्थ भावना से समाजिक कार्यकर्ता के रूप में समजसेवा, शिक्षक के रूप में शिक्षण कार्य, शिक्षक नेता के रूप में शिक्षकों की समस्याओं को लेकर समाज में सद्भावना बने इसके लिए हमेशा संघर्षरत रहा हूँ। हमने कभी भी जात-पात, भेद-भाव को प्रसरय नही दिया। मैं एक सधारण परिवार से आता हूँ, मेरे पास संसरधन की कमी है, फिर भी यह चुनाव दिल से और निष्ठा से लडूगां। क्योंकि मेरे पास माननीय शरद पवार जी के विचार, पार्टी के सिद्धांत का बल है, जो मझे काफी बल देता है। क्योंकि हमारी पार्टी देश में समान्ता, समाजिक न्याय और एकता के साथ लोकतांत्रित धर्म निरपेक्ष समाज को कायम रखने में विश्वास करता है। हमारी पार्टी कमजोर वर्गो विशेष रूप से अनुसूचित जाति-अनुसूचित/जन-जाति एवं अत्यन्त पिछड़ा जाति के साथ-साथ अल्पसंख्सक समाज को शसक्त बनाने में विश्वास रखता है। समाज से बेरोजगारी, भूख, सम्प्रदायिकता को खत्म करने में विश्वास रखने वाली पार्टी है। जो हर किमत पर देश को भ्रष्टाचार से मुक्त करना चाहती है ऐसा केवल धर्म जाति, पंथ लिंग, और अन्य समाजिक संकेतको में किसी भी पूर्वाग्रह के बिना देश के कानून के नियम को कायम रखने के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है यह हमारी पार्टी की अवधरणा है। वैसे तो बिहार में हम महागठबंधन के साथ चुनाव लड़ना चाहते हैं, लेकिन 2015 में महागठबंधन द्वारा हमारी पार्टी की अवहेलना हुई फिर भी हमलोागें ने महागठबंधन के उम्मीदवारों को जिताने में अपना जी जान लगा दिये। आज भी अगर गठबंधन में उचित स्थान मिलता है, तो हम गठबंध में जा सकते हैं अन्यथा हमारी पार्टी पूरे बिहार में हर सीट पर चुनाव लड़ेगी जिसकी निर्णय दिनांक 10.06.2020 को पटना कार्यकारिणी की बैठक में लिया जा चुका है। आज की बैठक में प्रदेश सचिव पूर्व प्रत्यासी मनीर आलम, प्रदेश सचिव मोतिहारी और गोपालगंज प्रभारी डाॅ. रासीद अजीम, पार्टी प्रावक्ता आशुतोष आनन्द, राजेश पाण्डेय, तंजीर आलम,अजय कुमार, साह,शोहराव आलम, अमजद खाँ, रिज्जवान साहिद, मो. कैफ सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
Previous articleविवादित इस्लामिक उपदेशक ज़ाकिर नाइक की मुसीबतें बढ़ीं, दिल्ली पुलिस ने जारी किया नोटिस
Next articleशिक्षक अभ्यर्थियों ने उठाई मांग, नियोजन शिड्यूल का अक्षरसः हो पालन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here