मुंबई। ऐक्टर रितेश देशमुख और ऐक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा ने वीकेंड पर अपने घर पर धमाकेदार पार्टी रखी थी। इस पार्टी में दोनों ने अपने दोस्तों से साथ खूब एंजॉय ‎किया। अब पार्टी के ‎वी‎डियोज सोशल मी‎डिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। हाल ही में जेनेलिया डिसूजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो वीडियो शेयर किए हैं। इन वीडियोज में वह अपने पति रितेश देशमुख के अलावा आशीष चौधरी, शमिता बंगारगी, शब्बीर अहलूवालिया और कांची कौल नजर आ रही हैं। जेनेलिया डिसूजा की घर पर हुई इस पार्टी में फेमस सॉन्ग ‘झिंगाट’ सभी जमकर डांस कर रहे हैं। इस वीडियो में डांस करते-करते जेनेलिया डिसूजा अपना संतुलन खोती और लड़खड़ा कर फ्लोर पर गिरी हुई नजर आ रही हैं। उनके साथ ही डांस कर रहे आशीष चौधरी भी गिर पड़ते हैं। इन लोगों के जमीन पर गिरने के बाद रितेश देशमुख कैमरे में देखकर फनी एक्सप्रेशन्स देते रहते हैं। जेनेलिया डिसूजा के इन वीडियोज पर फैंस और सिलेब्स ने रिऐक्शन दिए हैं। इस कपल के दो बच्चे हैं। बता दें कि जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख ने फिल्म “तुझे मेरी कसम” से ऐक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद 2012 में दोनों शादी करली और अब उनके दो बच्चे हैं।

Previous articleमुझमें स्वाभाविक रूप से है ड्रामा – शरमन जोशी
Next articleसोनिया ने बॉलीवुड छोड़ने की बात को बताया सरासर गलत, सगाई की बात पर भरी हामी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here