मदरलैंड संवाददाता, सीवान

हसनपुरा (सीवान) ।प्रखंड के सहुली दखिन टोला दुर्गा मंदिर के प्रांगण में,सिवान शहर के पूरानी किला दलित बस्ती में मंगलवार को जनसंघ के संस्थापक माननीय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रुप में मनायी गयी।इस दौरान उनके तैलचित्र पर पुष्प निवेदित की गई।इसके पूर्व दो मिनट का मौन धारण कर भावभीनी श्रध्दांजलि दी गयी। उसके बाद एक सभा का आयोजन कर उनके ब्यक्तित्व पर कृतित्व पर प्रकाश डाला गया।भाजयूमो युवा जिलाध्यक्ष श्री हैप्पी यादव ने कहा कि माननीय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जनसंघ के संस्थापक रहे, जो हमारे प्रेरणा सूत्र रहे।उनकी पुण्यतिथि के दिन हम इसे बलिदान दिवस के रुप में मनाते है। मौके पर भाजयूमो युवा अध्यक्ष चंद्र विजय प्रकाश यादव उर्फ हैप्पी यादव,जीप पार्षद प्रतिनिधि महेश यादव,मंडल अध्यक्ष प्रभुनाथ यादव,नगर पार्षद सत्यम भारती,पूर्व नगर पार्षद प्रतिनिधि संतोष यादव,मीडिया प्रभारी अजय पांडेय,विकास पंडेय,राकेश कुमार,सत्येंद्र पांडेय,शंकर दयाल पांडेय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
Previous articleगोरेयाकोठी के कापियां हाथा गांव में सड़क को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश बरसात में खून के आंसू रोते है ग्रामीण
Next articleभाजपा नेता ने पिठौरी पंचायत में बांटा नमो संवाद पत्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here