नई दिल्ली। महाराष्ट्र के चर्चित पालघर में साधुओं की पीट पीटकर निर्मम हत्या के मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की है। महाराष्ट्र सरकार के मुताबिक, अब तक कार्रवाई के तौर पर 15 पुलिसवालों की सैलरी काटी गई है, दो को जबरन रिटायर किया है जबकि एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को बर्खास्त भी किया है। सुप्रीम में दाखिल स्टेटस रिपोर्ट में महाराष्ट्र सरकार ने बताया है कि पालघर में साधुओं की हत्या में उसने अब तक क्या कार्रवाई की। महाराष्ट्र सरकार ने बताया है कि इस मामले में 15 पुलिसकर्मियों की वेतन कटौती, दो की अनिवार्य सेवानिवृत्ति एक अधिकारी की बर्खास्तगी के अलावा 252 व्यक्तियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है। पुलिसकर्मियों पर वेतन कटौती के साथ-साथ जुर्माना भी लगाया गया है।
बता दें कि इसी साल अप्रैल में लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र के पालघर जिले में भीड़ ने तीन लोगों की बेरहमी से पिटाई की जिनमें दो साधु थे। हैरानी की बात यह है कि यह लिंचिंग पुलिसकर्मियों के सामने हुई लेकिन पुलिकर्मी तमाशबीन बने रहे। भीड़ की पिटाई से दो साधुओं की मौत हो गई। इसके बाद देश भर में इस घटना के बाद आक्रोश देखा गया। साधुओं की हत्या को लेकर उद्धव सरकार को देश भर से जनता की नाराजगी का सामना करना पड़ा। इसी मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। याचिका की सुनवाई के दौरान ही सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र पुलिस से अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी मांगी थी।