भोपाल। मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने कोरोना महामारी जैसी विपरीत परिस्थितियों में भी वित्तीय वर्ष 2020- 21 में दिए गए लक्ष्य से अधिक कार्य पूरा किया है। कंपनी के समक्ष वर्ष 2020- 21 में 16 विद्युत उपकेंद्र निर्माण का लक्ष्य था। कंपनी ने 16 के स्थान पर 25 उपकेंद्रों का निर्माण पूरा कर उन्हें ऊर्जीकृत किया। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इस उपलब्धि पर कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी है।
इसके साथ ही मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी को वर्ष 2020- 21 में 1500 सर्किट किलोमीटर अति उच्च दाब लाइनों के निर्माण का लक्ष्य दिया गया था। कंपनी ने इस लक्ष्य को पूरा करने के साथ ही कुल 2100 सर्किट किलोमीटर विद्युत लाइनों का निर्माण पूरा किया है।

Previous articleकोरोना काल में स्कूलों के संचालन को लेकर शिक्षा विभाग की रविवार को बड़ी समीक्षा बैठक -नए सत्र और लोकल तथा बोर्ड परीक्षाओं को लेकर चर्चा होगी
Next article04 अप्रैल 2021

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here