नई दिल्ली। गेहूं की खरीद वर्तमान रबी विपणन सत्र 2021-22 के लिए इसकी खरीद वाले राज्यों में सुचारु रूप से जारी है, जिस तरह से पिछले सत्रों में होती रही है। अब तक 428.77 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है (जो कि अब तक की खरीद का सबसे उच्चतम स्तर है, क्योंकि इसने आरएमएस 2020-21 के पिछले उच्च स्तर 389.92 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद के आंकड़े को पार कर लिया है), जबकि पिछले साल की इसी समान अवधि में 379.68 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया था। लगभग 48.20 लाख किसान मौजूदा रबी विपणन सत्र में एमएसपी मूल्यों पर हुए खरीद कार्यों से लाभान्वित हो चुके हैं और उन्हें 84,682.65 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। वर्तमान खरीफ 2020-21 में धान की खरीद इसकी बिक्री वाले राज्यों में सुचारू रूप से जारी है। 15.06.2021 तक 835.18 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान का क्रय किया जा चुका है (इसमें खरीफ फसल का 707.67 लाख मीट्रिक टन और रबी फसल का 127.51 लाख मीट्रिक टन धान शामिल है), जबकि पिछले वर्ष की इसी समान अवधि में 745.78 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा गया था।

Previous article256 जिलों में आज से सोने की हॉलमार्किंग अनिवार्य
Next articleखाद्य तेलों की कीमतों में 20 प्रतिशत तक की गिरावट, उपभोक्ताओं को राहत मिली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here