नई दिल्ली। एक ऐतिहासिक उपलब्धि के रूप में, अब के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तहत लगभग 88 लाख (88,13,909) टीके लगाए गए। प्रधानमंत्री ने 7 जून, 2021 को टीकाकरण के वर्तमान चरण की घोषणा करते हुए सभी नागरिकों से खुद को टीका लगवाने तथा दूसरो को भी जो कोविड-19 टीका लेने के पात्र हैं, प्रोत्‍साहित करने की अपील की थी। आज की उपलब्धि भारत के लोगों द्वारा कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में सरकार के प्रति विश्‍वास को दर्शाती है। केन्‍द्र सरकार राष्‍ट्रव्‍यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान की गति को तेज करने तथा इसके दायरे को विस्‍तारित करने के लिए प्रतिबद्ध है। अधिक टीकों की उपलब्‍धता, राज्‍यों एवं केन्‍द्रशासित प्रदेशों को बेहतर योजना निर्माण में सक्षम करने के लिए टीकों की उपलब्‍धता के बारे में उन्‍हें 15 दिन पहले अग्रिम जानकारी तथा टीका आपूर्ति श्रृंखला को युक्तिसंगत बनाने के द्वारा टीकाकरण अभियान में तेजी लाई गई है। 88.13 लाख टीके लगाए जाने के साथ, कुल टीकाकरण कवरेज बढ़कर 55.47 करोड़ (55,47,30,609) तक पहुंच गया है। अर्थ यह है कि 46 प्रतिशत वयस्‍क भारतीय टीके की पहली खुराक प्राप्‍त कर चुके हैं, जबकि 13 प्रतिशत सभी वयस्‍क भारतीय टीके की दोनों खुराकें प्राप्‍त कर चुके हैं और कोविड-19 से सुरक्षित हैं।

Previous articleभारत में कोविड-19 टीकाकरण का कुल कवरेज 55 करोड़ के पड़ाव पर पहुंचा
Next articleअब तक 18-44 आयु वर्ग में 22.16 करोड़ से अधिक टीके की खुराक दी जा चुकी हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here