दतिया जिले के पंडोखर थाना क्षेत्र के ग्राम सालोन बी में रहने वाले २२ वर्षीय बीए फाइनल के छात्र ने अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार पंडोखर थाना क्षेत्र के ग्राम सालोन बी निवासी रोहित (२२) पुत्र छत्रपति किरार रोज की तरह गांव के दूसरे छोर पर स्थित अपने दूसरे घर से बड़े घर आया और अंदर के कमरे में गया और वहां ३१५ बोर की लाइसेंसी बंदूक उठाकर सिर में गोली मार ली जिससे सिर उड़ गया और रोहित की मौके पर ही मौत हो गई। गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन कमरे में गए तो रोहित लहूलुहान हालत में मृत पड़ा था।मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।














