पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) की नेता मरियम नवाज को बुधवार को आर्मी के सर्विस अस्पताल में एडमिट कराया गया है। इसी अस्पताल में उनके पिता नवाज़ शरीफ सोमवार से भर्ती हैं। वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं। मरियम उन्हें देखने के लिए अस्पताल पहुंचीं थी। मरियम को लो ब्लड प्रेशर के सिम्पटम्स के कारण भर्ती किया गया है।

मरियम को पिता से मिलने की नहीं मिली अनुमति
बता दें कि, मरियम को पंजाब प्रांत सरकार ने पिता को देखने के लिए पैरोल पर रिहा कर दिया है। इससे पहले मरियम ने दावा किया था उन्हे पिता से मिलने के लिए अनुमति नहीं दी जा रही है। नवाज शरीफ की देखरेख कर रहे चिकित्सक अदनान खान ने मीडिया को उनके स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए बताया है कि प्लेटलेट काउंट काफी कम है।

नवाज शरीफ को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के निर्देश
इस बीच पाकिस्तान के मौजूदा पीएम इमरान खान के सूचना सलाहकार फिरदौस आशिक अवन ने ट्विटर पर जानकारी दी कि पीएम इमरान ने पंजाब सरकार को निर्देश दिए हैं कि नवाज शरीफ को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जाए। आपको बता दें कि इस बीच नवाज के बेटे हुसैन नवाज ने आरोप लगाया है कि उनके पिता को जेल में जहर दिया जा रहा है। नवाज भ्रष्टाचार के मामलों में लाहौर की कोट लखपत जेल में बंद हैं।

Previous articleआईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में रोहित शर्मा ने लगाई लंबी छलांग
Next articleउपचुनाव रिजल्ट : सिक्किम और धर्मशाला में खिला ‘कमल’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here