मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में कैद पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता पी. चिदंबरम से मुलाकात करने के लिए गुरुवार को उनके बेटे कार्ति चिदंबरम तिहाड़ जेल पहुंचे। अपने पिता से मुलाकात करने के बाद कार्ति ने कहा कि मेरे पिता के खिलाफ किए जा रहे कार्य सियासत के अलावा और कुछ भी नहीं है। जो भी सरकार के खिलाफ अपनी बात व्यक्त कर रहा है उसे सलाखों के पीछे डाला जा रहा है।

यह सियासत के अलावा कुछ नहीं…
तिहाड़ जेल में अपने पिता पी. चिदंबरम से मुलाकात करने के बाद जब कार्ति चिदंबरम मीडिया से रूबरू हुए तो उन्होंने कहा कि हम बार-बार कह रहे हैं कि यह सियासत के अलावा कुछ भी नहीं है। ऐसे नेताओं को जेल में डाला जा रहा है जो सरकार के खिलाफ अपनी बातें व्यक्त कर रहे हैं। इसके साथ ही उन नेताओं को भी टारगेट किया जा रहा है जो कांग्रेस के बुनियादी ढांचे के लिए महत्वपूर्ण हैं।

किसी भी अदालत ने मेरे पिता को दोषी करार नहीं दिया..
कार्ति चिदंबरम ने आगे कहा कि मेरे पिता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री डीके शिवकुमार किसी मुकदमे से नहीं गुजर रहे हैं, उन्हें किसी भी अदालत ने दोषी करार नहीं दिया है। महज जांच के बहाने उन्हें न्यायिक हिरासत में रखा जा रहा है। यह इस देश की सियासत के लिए बहुत ही विषैला और नकारात्मक वातावरण उत्पन्न कर रहा है।

Previous articleआतंकी हाफिज सईद का घर चलाने के लिए बेचैन हुआ पाकिस्तान
Next articleईडी के एक्शऩ पर शरद पवार ने खेला मराठा कार्ड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here