मदरलैंड संवाददाता,
- ट्रेनी सब इंस्पेक्टर की बाइक लूटने की फिराक में थे गिरफ्तार लूटेरे
गोपालगंज। मीरगंज थाना क्षेत्र के खरगी गांव के समीप एनएच 85 पर बुधवार की शाम बाइक सवार तीन बदमाशों ने ट्रेनी सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार की बाइक छीनने का प्रयास किया। जिसमें एक बदमाश मौके से पकड़ा गया। इसके पास से लोडेड पिस्टल बरामद किया गया है। जबकि दो अन्य मौके से फरार हो गए। पकड़ा गया युवक गोपालगंज नगर थाने के फतहा गांव के दिलशाद अली का पुत्र अमन अली उर्फ साहिल है। फरार युवकों में सीवान जिले के बड़हरिया थाने के लकड़ी बाजार का रहने वाला इंजमाम तथा गोपालगंज टाउन थाने के जंगलिया का रहने वाला सैफी बताया जा रहा है। पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार लूटेरे अमन अली उर्फ साहिल सहित तीन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के बाद गिरफ्तार लूटेरे को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बताया जा रहा है कि मीरगंज थाना में तैनात ट्रेनी सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार बुधवार की देर शाम छाप मोड़ पर किसी कार्य को लेकर जा रहे थे। इसी बीच खरगी मोड़ के पास एनएच 85 पर बाइक खड़ी कर तीन युवक पहले से ही खड़े थे। ट्रेनी सब इंस्पेक्टर का बाइक जैसे ही खरगी मोड़ के पास पहुंची कि तीनों ने उन्हें रोक दिया। उसके बाद बाइक लूटने की कोशिश करने लगे। इस बीच पुलिस को पहचान कर दो लूटेरे मौके से फरार हो गए। जबकि एक युवक गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में तलाशी के दौरान उसके पास से लोडेड पिस्टल बरामद किया गया। इधर मीरगंज थाने पर लाने के बाद पकड़े गए युवक से पुलिस ने कड़ी पूछताछ शुरू की। जिसमें वह कई सुराग दिए हैं। उसके बताए गए ठिकाने पर छापेमारी करने पर नगर पुलिस को भी कुछ सफलता मिली है। थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक से मिली जानकारी के बाद पुलिस छापेमारी कर रही है। बाइक लूट गिरोह में यह सक्रिय रूप से काम करता था। इसकी पूरी कुंडली खंगाली जा रही है। फरार युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।