मदरलैंड संवाददाता, प्रखंड बगहा

 प्रखंड बगहा दो के वाल्मीकिनगर गंडक प्रॉजेक्ट के ऊपरी शिविर कॉलोनी में पीएचईडी के द्वारा लगाए गए पानी सप्लाई सिस्टम पीछेले 4 वर्षों से बंद पड़ा है । जिसकी सुधी लेने के लिए विभाग ने कोई ठोस कदम नही उठाया है । जिसके कारण कॉलोनी की एक बड़ी आबादी पानी आपूर्ति से वंचित है । स्थानिय निवासी गोपाल पटेल, मोहम्मद मेहवाल, अमित कुमार ने बताया कि सिस्टम लगने के 15 दिनों के बाद ही काम करना बंद कर दिया था । जिसकी जानकारी स्थानिय विधायक, मुखिया, सहित अन्य प्रतिनिधियों को अवगत कराया जा चुका है । लेकिन चार वर्ष बीत जाने के बाद भी सिस्टम को ठीक नहीं किया जा सका है । विधायक प्रतिनिधि उमेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस सम्बंध में बेतिया पीएचईडी विभाग को लेटर के माध्यम और सम्बंधित अधिकारियों से मिलकर करीब 3 वर्ष पहले अवगत कराया गया था और पीएचईडी विभाग ने इसकी जांच भी की थी । उन्होंने आगे बताया कि बिहार सरकार ने घर घर पानी आपूर्ति के लिए नलजल योजना बनाई है ।अब जो भी कार्य होंगे सब इसी योजना के तहत होगी । अब गंडक के ऊपरी शिविर के पानी सिस्टम में पेच यह है कि पीएचईडी द्वारा इस कार्य के लिए मात्र 11 हज़ार रुपए आवंटित किया गया है । जो वाल्मीकिनगर व आसपास के क्षेत्रों में सिस्टम को लगाने के लिए इतनी राशि न काफी है । क्योंकि यह क्षेत्र पहाड़ी व पथरीली है । इतने राशि से किए गए कार्य सफल नहीं हो सकते हैं । विधायक प्रतिनिधि ने बताया कि इसके लिए बिहार सरकार से बातचीत की गई है ।चूंकि यह कार्य अब नलजल योजना की तहत ही होने है, तो 11 हज़ार की सेंशन राशि से इन इलाकों में सिस्टम लगाना सम्भव नहीं है । इसमें लाखों में खर्च आएगा । इसलिए स्थानिय विधायक रिंकू सिंह के प्रयास से पीएचईडी विभाग रामपुरवा, सन्तपुर सोहरिया, चम्पापुर गोनौली व वाल्मीकिनगर पंचायत के लिए टेंडर के प्रक्रिया की तहत यह कार्य किया जाएगा ।

Click & Subscribe

Previous articleलॉक डाउन का पालन करते हुए मांझागढ़ पुलिस ने कोइनी बाजार को बंद कराया। पुलिस के द्वारा बराबर लोगो को सन्देश दिया जा रहा है कि…
Next articleलाभुकों ने राशन वितरण में अनियमितता को लेकर किया प्रदर्शन,अनुमंडल पदाधिकारी को डीलर के विरुद्ध दिया आवेदन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here