नई दिल्ली। कार्लाइल समूह सौदे में कानूनी पेंच में उलझी पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस अब 35,000 करोड़ रुपए का कर्ज जुटाने की योजना पर विचार कर रही है। पीएनबी ने एक नियामक सूचना में कहा कि कंपनी तीन सितंबर, 2021 को अपनी वार्षिक आम सभा (एजीएम) में शेयरधारकों से इस पर मंजूरी मांगेगी। कंपनी ने कहा कि वह कर्ज इश्यू के जरिए और वित्त जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मांगेगी। नियामकीय सूचना के मुताबिक 33वीं एजीएम में ऋण जारी करने के माध्यम से और धन जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मांगी जा रही है और शेयरधारकों से अनुरोध किया जा रहा है कि वे निदेशक मंडल को एक या एक से अधिक किश्तों में कुल 35,000 करोड़ रुपए के प्रतिदेय, सुरक्षित, असुरक्षित गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर की समय-समय पर पेशकश करने के लिए अधिकृत करें।