नरपतगंज प्रखण्ड में भी प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) की राशि लेकर आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखण्ड अंतर्गत कुल 2600 लाभुकों का मकान अपूर्ण हैं। जिस पर उजला व लाल नोटिस किया गया हैं। ग्रामीण आवास सहायक के द्वारा अपने अपने क्षेत्र में लाभुकों को मकान निर्माण कार्य को प्रारंभ करने के लिए प्रेरित किया गया लेकिन लाभुकों को द्वारा गंभीरता से नही लिया गया। मामले को संज्ञान में लेते हुवे प्रखण्ड प्रशासन ने 10 पंचायतों के 32 लाभुकों के विरुद्ध नीलम पत्र वाद दायर किया गया हैं। विवरण निम्नवत हैं- गोखलापुर 06, बसमतिया 01,तामगंज 06,फतेहपुर 08,मानिकपुर 02, भंगही 01, रामघाट कोशकापुर 02, दरयहिगंज 02, सोनापुर 02, एवं रेवाहि 02 लाभुकों के विरुद्ध नीलाम पत्र वाद दायर किया गया और उनसे राशि वसूल की जाएगी।
पीएम आवास योजना की राशि लेकर घर नहीं बनाने वाले 32 लाभुकों पर केस
मदरलैण्ड/अररिया
● क्या कहते हैं आवास पर्यवेक्षक, चंदन कुमार
2600 लाभुकों को नोटिस निर्गत किया गया हैं, अभी 32 लाभुकों पर कार्रवाही किया गया हैं। यह कृत सरकारी राशि का गवन करने कि मंशा को परिलक्षित करता हैं।