केसीसी ऋण के आवेदनों के निष्पादन की ली जानकारी
रांची। रांची के उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में आज दिनांक 22 दिसंबर 2020 को प्रधानमंत्री किसान योजना के लाभुकों को केसीसी ऋण से आच्छादित किये जाने की योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। रांची समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में निदेशक डीआडीए श्रीमती सीमा सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी श्री विकास कुमार, अग्रणी बैंक प्रबंधक, रांची और विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक में उपायुक्त ने सबसे पहले योजना के अंतर्गत कितने पीएम किसान योजना के लाभुकों को केसीसी का लाभ मिल रहा है, इसकी समीक्षा की। उपायुक्त ने बैंकों के अधिकारियों-प्रतिनिधियों से जिला प्रशासन द्वारा लाभुकों के उपलब्ध कराए गए डेटा को रन कराकर लाभुकों को योजना से आच्छादित कराये जाने की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द डेटा रन कराकर शेष बचे लाभुकों को योजना का लाभ दिलायें।
बैंकों को रिपोर्ट देने का निर्देश
बैठक के दौरान उपायुक्त छवि रंजन ने सभी बैंकों के अधिकारियों-प्रतिनिधियों को निदेश दिया कि वो अपने सभी शाखाओं में केसीसी के कितने आवेदन आये, कितने स्वीकृत हुए और कितने लंबित हैं, इसका रिपोर्ट दें। उन्होंने एलडीएम रांची के माध्यम से दो दिनों में रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निदेश दिया। उपायुक्त ने जेएसएलपीएस के स्वयं सहायता समूहों को उपलब्ध कराये जाने वाली राशि की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी बैंक लंबित आवेदनों पर जल्द कार्यवाही करें, स्वयं सहायता समूहों का बैंक लिंकेंज करें। उपायुक्त ने पीएमईजीपी के आवेदनों पर भी जल्द कार्यवाही करने का निदेश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि कृषि आधारभूत संरचना कोष (एआईएफ) से लाभ के लिए किसानों को चिन्हित करें, एआईएफ के तहत बैंक पांच-पांच आवेदन स्वीकृत करें। इसका उद्देश्य कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत अंतर्गत, कृषकों को अधिकतम लाभ दिलाने हेतु, उनके भंडारण, विपणन तथा उचित बाजार उपलब्ध कराने के लिए 2 करोड़ तक का ऋण बैकों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है। सरकार द्वारा इस ऋण पर तीन फीसदी की ब्याज सबवेंशन होती है।

Previous articleजिदन गुड़िया का खौफ और आतंक सिर्फ जंगलों तक नहीं था सीमित, राजनीति में भी था दबादबा सरना रीति रिवाज से हुआ अंतिम संस्कार
Next articleई-समाधान पोर्टल को बनाया अधिक यूज़र फ्रैंडली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here