मुजफ्फरपुर। बिहार में बीजेपी ने बीजेपी एमएलसी टुन्ना पांडेय को पार्टी से बाहर कर दिया है। इसी बीच जेडीयू के दिग्गज नेता और पूर्व विधायक महेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश नहीं संभल रहा है, नीतीश कुमार को पीएम के रूप में लोग देखना चाहते हैं। मुजफ्फरपुर के गायघाट से पूर्व विधायक यादव ने आरोप लागते हुए कहा,’आज देश में अराजकता का माहौल है, हालात यह है कि प्रधानमंत्री मोदी से देश नहीं संभल रहा है। ऐसे में जेडीयू को अकेले चुनाव लड़ना चाहिए। नीतीश कुमार को आने वाले समय में लोग देश के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। इसको लेकर उन्होंने नीतीश कुमार को पत्र भी लिखा है।
जेडीयू-बीजेपी के बीच गठबंधन को लेकर पूर्व विधायक ने कहा कि यह गठबंधन सिर्फ बिहार में है, देश में नहीं है। हम बीजेपी की नीतियों से 100 फीसदी सहमत नहीं हैं। आवश्यक वस्तुओं की कीमतों इजाफे से देश की जनता परेशान है और केंद्र की बीजेपी सरकार से बहुत नाराज है। कोरोना संकट के दौर में केंद्र सरकार अच्छा काम नहीं कर पाई, इसलिए देश नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री के रूप में जनता देखना चाहती है। फिलहाल महेश्वर यादव के इस बयान से एक बार फिर बिहार में सियासी हलचल के संकेत मिलने लगे हैं। जेडीयू में आने से पहले महेश्वर यादव आरजेडी में थे। 2015 के विधानसभा चुनाव में वह मुजफ्फरपुर के गायघाट से आरजेडी के विधायक रहे, हालांकि, बाद में उन्होंने नीतीश कुमार के कहने पर जेडीयू का दामन थाम लिया। नीतीश कुमार ने 2020 विधानसभा चुनाव में महेश्वर यादव को गायघाट से जेडीयू का टिकट भी दिलाया, लेकिन वह चुनाव जीतने में नाकाम रहे। आरजेडी के निरंजन राय ने उन्हें शिकस्त दी।

Previous articleराहुल गांधी मुफ्त वैक्सीन लगाने के दे रहे हैं सुझाव – इधर पंजाब सरकार वैक्सीन बेचने में जुटी, विपक्ष हमलावर
Next articleकोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगाने के मामले में भारत ने अमेरिका को पीछे छोड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here