पीएम नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को कर्नाटक दौरे पर हैं। यहां उन्होंने श्री सिद्धगंगा मठ म्यूजियम की नींव रखी। नींव रखने के बाद पीएम मोदी ने यहां जनसभा को संबोधित भी किया। पीएम ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा है कि आज कई वर्षों के बाद यहां आने का अवसर मिला है, किन्तु श्री श्री शिवकुमार स्वामी की कमी महसूस हो रही है।

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस को भी जमकर घेरा। कांग्रेस को घेरते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कुछ हफ्ते पूर्व संसद में CAA पास हुआ, कांग्रेस और उनके साथी संसद के खिलाफ उठ खड़े हुए हैं। जिस तरह की नफरत वो हमसे करते हैं, उस तरह का ही स्वर देश की संसद के खिलाफ दिख रहा है। ये लोग भारत की संसद के खिलाफ ही आंदोलन चला रहे हैं, ये लोग पाकिस्तान से आए दलित, पीड़ितों के विरुद्ध आंदोलन कर रहे हैं।

पाकिस्तान में दूसरे धर्म के लोगों पर हो रहा अत्याचा
पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान का जन्म मजहब के आधार पर हुआ था, देश धर्म के आधार पर विभाजित हुआ था। विभाजन के समय से ही पाकिस्तान में दूसरे धर्म के लोगों के साथ अत्याचार शुरू हो गया था, वक़्त के साथ पाकिस्तान में हिंदू-जैन-सिख-बौद्ध पर मजहब के आधार पर अत्याचार बढ़ता गया है। हजारों लोगों को वहां से अपना घर छोड़कर भारत की शरण में आना पड़ा है। पाकिस्तान ने हिंदुओं पर अत्याचार किया, किन्तु कांग्रेस पाकिस्तान के खिलाफ नहीं बोलते हैं।

Previous articleLIVE: Press Conference of Senior AAP Leader & Delhi Dy CM Manish Sisodia
Next articleCAA और NRC के विरोध का पाठ पढ़ाएंगी ममता बनर्जी, TMC छात्र परिषद को देंगी ट्रेनिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here