नई दिल्ली। कोरोना काल में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बरकरार है और वह दुनिया में सबसे अधिक स्वीकार्य नेता हैं। अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार, स्वीकार्यता के मामले में नरेंद्र मोदी अब भी अन्य वैश्विक नेताओं की तुलना में आगे चल रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग 66 फीसदी है। डेटा के मुताबिक, कोरोना काल में भी वह पीएम मोदी अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ब्राजील, फ्रांस और जर्मनी सहित 13 देशों के अन्य नेताओं से बेहतर बने हुए हैं। अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण के मुताबिक, कोरोना की दूसरी लहर में उनकी लोकप्रियता अथवा अप्रूवल रेटिंग में गिरावट देखी गई है, बावजूद इसके वह दुनिया में टॉप पर चल रहे हैं और अन्य वैश्विक नेताओं की तुनला में उनका प्रदर्शन बेहतर है। इस अप्रूवल रेटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी का नंबर आता है, जिनकी अप्रूवल रेटिंग 65 फीसदी है। वहीं तीसरी नंबर मैक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओब्रेडोर हैं, जिनकी रेटिंग 63 फीसदी है। ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ नियमित रूप से विश्व के नेताओं की अप्रूवल रेटिंग को ट्रैक करता है। इसके मुताबिक, पीएम मोदी के बाद दूसरा स्थान अटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी (65 प्रतिशत) ने हासिल किया, इसके बाद मैक्सिकन राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर (63प्रतिशत), ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (54प्रतिशत), जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल (53 प्रतिशत), अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (53 प्रतिशत), कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (48 प्रतिशत), ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (44 प्रतिशत), दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन (37 प्रतिशत), स्पेनिश स्पेन पेड्रो सांचेज़ (36प्रतिशत), ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो (35प्रतिशत), फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन (35प्रतिशत) और जापानी प्रधान मंत्री योशीहिदे सुगा (29 प्रतिशत) हैं।

Previous articleसुपरहिट जोड़ी सलीम-जावेद पर बन रही डॉक्‍यूमेंट्री – डॉक्‍यूमेंट्री बनाने वाले हैं सलमान खान, फरहान और जोया अख्‍तर
Next articleकोरोना ने दुनिया पर बरसाया कहर अबतक 40 लाख जिंदगियां खत्म

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here