नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में शुक्रवार तड़के 100 साल की उम्र में निधन हो गया है। हीराबा के निधन की खबर आते ही पूरा देश शोक में डूब गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का सौ वर्षों का संघर्षपूर्ण जीवन भारतीय आदर्शों का प्रतीक है। पीएम मोदी ने मातृदेवोभव की भावना और हीराबा के मूल्यों को अपने‌ जीवन में ढाला। मैं पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं। परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं! उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा वह सरलता की प्रतिमूर्ति और माँ की ममता का प्रतीक थी। प्रधानमंत्री की मां हीराबेन के निधन से गहरे दुख में हूं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें और अपने श्री चरणों में स्थान दें।ॐ शांति ॐ।
पीएम मोदी की मां हीराबेन को भाजपा के तमाम नेताओं के अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रियंका गांधी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई पार्टी के नेताओं ने श्रद्धाजंलि अर्पित की। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी के निधन का दुखद समाचार मिला। ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान दें एवं श्री नरेंद्र मोदी जी और उनके परिवार के समस्त सदस्यों को पीड़ा के इन क्षणों में साहस दें। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद मोदी जी की माताजी श्रीमती हीरा बा के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। इस मुश्किल समय में मैं उन्हें और उनके परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं और प्यार व्यक्त करता हूं।
बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट किया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माता हीराबेन के निधन की अति-दुःखद खबर मिली है। उनके पूरे परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना। कुदरत उन्हें एवं उनके सभी चाहने वालों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया माननीय प्रधानमंत्री जी को मातृ शोक का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। मां का जाना जीवन से मुख्य आधार स्तंभ के ढह जाने जैसा होता है। एक ऐसी क्रिया जिसकी शून्यता सदैव अनुभव होती है। शोक की इस घड़ी में ईश्वर मोदी जी उनके परिवारजनों को साहस और माता जी को श्री चरणों में स्थान दे।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पूज्य माता जी के निधन पर गहन शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ। हीरा बा का संघर्षपूर्ण व सात्विक जीवन सदैव प्रेरणा है जिनके वात्सल्य व सत्यनिष्ठा से देश को यशस्वी नेतृत्व मिला। मां का जाना अपूरणीय क्षति है इस रिक्तता की पूर्ती असंभव है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शोक व्यक्त किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है। उन्होने कहा एक पुत्र के लिए मां पूरी दुनिया होती है। मां का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति है। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पूज्य माता जी का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पूज्य माताजी हीरा बा के स्वर्गवास की सूचना अत्यंत दुःखद है। मां एक व्यक्ति के जीवन की पहली मित्र और गुरु होती है जिसे खोने का दुःख निःसंदेह संसार का सबसे बड़ा दुःख है।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताश्री हीरा बा के निधन से मुझे गहरी वेदना हुई है। एक मां का निधन किसी भी व्यक्ति के जीवन में ऐसी शून्यता पैदा करता है जिसकी भरपाई असंभव है।

Previous articleटीएमसी प्रवक्ता गोखले एक महीने में तीसरी बार गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here