इस समय कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते कल यानी मंगलवार की रात को राष्ट्र के नाम संबोधन में 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान कर दिया है वहीं इस दौरान पीएम ने कहा है कि ”यह जीडीपी के 10 फीसदी के बराबर है लेकिन इसका खुलासा पीएम ने नहीं किया है कि इसका फायदा किस तरह से किस को होने जा रहा है।

 

वहीं उन्होंने यह जरूर बताया है कि इसका ऐलान आने वाले कुछ दिनों में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को करना होगा। अब इसको लेकर बॉलीवुड से भी प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं। हाल ही में बॉलीवुड फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने पीएम मोदी के ऐलान पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘जो 15 लाख रुपए अकाउंट में नहीं पहुँचे उन्ही को जोड़-जोड़कर यह पैकेज बनाया है। आज ही के दिन के लिए तो जोड़ रहे थे, पिछले छह सालों से। अब यह पैकेज भी आगे जोड़ा जाएगा और जोड़ते जोड़ते हम पाँच ट्रिल्यन देखना कितनी जल्दी पहुँचेंगे। इसको कहते हैं दूरदर्शी। अंग्रेजों के लिए Visionary ।

 

वहीं अपने दूसरे ट्वीट में वह लिखते हैं, ‘लेकिन एक बात बड़ी सही कह गए प्रभु – आत्मनिर्भर बन जाओ नहीं तो किसी का कुछ नहीं होने वाला। प्रभु भरोसे तो बिलकुल नहीं। इसी के साथ अनुराग ने और भी कई बातें कहीं हैं। वैसे यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने पीएम पर निशाना लगाया हो वह इसके पहले कई बार पीएम पर निशाना साध चुके हैं।

Previous article24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले भाजपा संगठन में गुटबाजी की ख़बरें सामने
Next articleलोकल के लिए वोकल : एक राजमंत्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here