प्रसार भारती ने चेन्नई दूरदर्शन केंद्र के अधिकारी को अनुशासनात्मक कार्रवाई का हवाला देते हुए निलंबित कर दिया है। जी हाँ, दूरदर्शन केंद्र की सहायक निर्देशक आर वसुमथी ने कथित तौर पर IIT मद्रास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के प्रसारण को रोक दिया था और इस बारे में सूत्रों का कहना है कि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा डीडी पोडिगई टीवी पर प्रसारित किए जाने वाले पीएम मोदी के भाषण को मंजूरी दे दी थी, लेकिन आर वसुमथी ने भाषण को रोक दिया था। वहीं प्रसार भारती की ओर से जारी एक लेटर में कहा गया कि वसुमथी को सिविल सर्विस नियम 1965 के तहत सस्पेंड किया गया है।

लेटर में अनुशासनात्मक कार्रवाई
निलंबन के पीछे का कारण स्पष्ट रूप से नहीं बताया गया है। इसी के साथ इस लेटर में केवल अनुशासनात्मक कार्रवाई बताई गई है। आप सभी को यह भी बता दें कि पीएम मोदी ने 30 सितंबर को IIT मद्रास के दीक्षांत समारोह को संबोधित किया था। वहीं उस दौरान प्रधानमंत्री सिंगापुर-भारत हैकाथॉन के पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल हुए और प्रधानमंत्री ने इस दौरान इसी तरह का ASEAN देशों के लिए हैकाथॉन शुरू करने का प्रस्ताव रखा, इसके जरिए प्रधानमंत्री ने क्लाइमेट चेंज को लेकर नए आइडिया लाने की डिमांड की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की चेन्नई नाश्ते की तारीफ
उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां कार्यक्रम में कहा कि आप सभी यहां लगातार काम कर रहे हैं, लेकिन चेन्नई के नाश्ते की वजह से आप बिल्कुल फ्रेश दिख रहे हैं। युवाओं का इस तरह के उत्साह के साथ हैकाथॉन में हिस्सा लेना काफी बढ़िया है, कैमरे को लेकर जो आपने काम किया है उससे संसद में भी मदद मिलेगी।

Previous articleजनरल बिपिन रावत मालदीव दौरे पर, विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद से की मुलाकात
Next articleसोनिया गांधी नेे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर बोला हमला, कही ये बात..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here