नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल 15 अगस्त को अपने संबोधन में देश को एक बड़ा तोहफा दे सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी इस दिन नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन (एनडीएचएम) योजना की घोषणा कर सकते हैं। इस योजना में हर भारतीय की पर्सनल आईडी होगी और हेल्थ रेकॉर्ड को डिजिटाइज किया जाएगा। यहां पूरे देश के डॉक्टर और स्वास्थ्य सुविधाओं की रिजस्ट्री भी होगी।
उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि योजना के प्रस्ताव को कैबिनेट से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। इसे अंतिम मंजूरी इस सप्ताह के अंत तक मिल सकती है। एक सूत्र ने बताया प्रधानमंत्री मोदी इस मिशन की घोषणा 15 अगस्त को अपने भाषण में कर सकते हैं।
इस योजना को चार फीचर के साथ शुरू की जाएगी। पहला, हेल्थ आईडी, पर्सनल हेल्थ रेकॉर्ड्स, डिजी डॉक्टर और हेल्थ फैसिलिटी रिजस्ट्री होगी। बाद में इस योजना में ई-फार्मेसी और टेलीमेडिसिन सेवा को भी शामिल किया जाएगा। इसके लिए गाइडलाइंस बनाई जा रही है। इस एप में देश के किसी भी नागरिक को खुद को शामिल करना एच्छिक होगा। यानी इसके लिए कोई जोर नहीं डाला जाएगा। हेल्थ रेकॉर्ड संबंधित व्यक्ति की मंजूरी के बाद ही शेयर किया जाएगा। इसी तरह अस्पतालों और डॉक्टर को इस एप के लिए डिटेल उपलब्ध करना ऐच्छिक ही होगा। हालांकि सरकार का मानना है कि इस ऐप की उपयोगिता को देखते हुए इसमें बड़े पैमाने पर लोग शामिल हो सकते हैं।
नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (एनएचए) के मुख्य कार्यकारी इंदु भूषण ने बताया एनडीएचएम के लागू होने से हेल्थ सेवाओं की क्षमता, पारदर्शिता बढ़ जाएगी। इस योजना से भारत संयुक्त राष्ट्र वैश्विक हेल्थ कवरेज के लक्ष्य को भी हासिल करने की दिशा में तेजी से गागे बढ़ेगा। दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ स्कीम आयुष्मान भारत को लागू करने वाली एनएचए ने ही इस एप और वेबसाइट को बनाया है। इस योजना को हेल्थकेयर सेक्टर में आयुष्मान भारत के बाद इसे एक बड़ी योजना के तौर पर देखा जा रहा है।
एनडीएचएम योजना को देश में चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। शुरू में इसे कुछ चुनिंदा राज्यों में लागू किया जाएगा। वित्त मंत्रालय ने इस प्रस्तावित योजना के लिए 470 करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी है। इस योजना में निजता का खास ख्याल रखा गया है। कोई भी जानकारी बिना संबंधित व्यक्ति की इच्छा के शेयर नहीं की जा सकती। लोगों को यह भी विकल्प दिया जाएगा कि उनके हेल्थ डेटा को कुछ समय के लिए डॉक्टर देख पाएं। लोग अगर चाहें तो इस योजना से आधार कार्ड को भी लिंक करा सकते हैं।

Previous articleकोरोना के चलते आमंत्रित होंगे कम फिर भी लिस्ट पर भ्रम
Next articleलद्दाख में तनाव वाले सभी स्थानों से अविलंब पीछे हटाए जाएं चीनी सैनिक, तभी बनेगी बात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here