नागरिकता संशोधन विधेयक, 2019 (CAB) को संसद के दोनों सदनों से स्वीकृति मिल गई है। अब इसे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास भेजा जाएगा। राष्ट्रपति के हस्ताक्षर होने के बाद यह बिल कानून का रूप ले लेगा। वहीं पूर्वोत्तर के प्रदेशों खासतौर से असम में विधेयक का विरोध हो रहा है। कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों ने आगजनी और तोड़फोड़ की है। जिसके बाद कुछ स्थानों पर कर्फ्यू लागू कर दिया गया है।

एयरलाइंस ने की सेवायें निरस्त
प्रदेश में जारी अशांति के मद्देनज़र कई एयरलाइंस ने अपनी सेवाएं निरश्त कर दी हैं। इसी बीच पीएम मोदी ने असम के लोगों से शांति की अपील की है। पीएम मोदी ने असम के लोगों को आश्वासन दिया है कि उनका अधिकार नहीं छीना जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मैं असम के अपने भाईयों और बहनों को यह भरोसा दिलाना चाहता हूं कि नागरिकता संशोधन विधेयक, 2019 के पारित होने पर उन्हें चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है।

लोगों को दिलाया भरोसा
पीएम मोदी ने कहा कि मैं उन्हें भरोसा दिलवाना चाहता हूं कि कोई उनके अधिकार, विशिष्ट पहचान और सुंदर संस्कृति लेकर नहीं जाएगा। यह निरंतर फलता-फूलता और विकसित होता रहेगा। केंद्र सरकार और मैं संविधान के खंड 6 की भावना के मुताबिक, असमिया लोगों के सियासी, भाषाई, सांस्कृतिक और भूमि अधिकारों को संवैधानिक रूप से संरक्षित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।

Previous articleLIVE: Union Home Minister Amit Shah’s reply on the Citizenship Amendment Bill-2019 in Rajya Sabha
Next articleझारखंड विधानसभा चुनाव : तीसरे चरण की 17 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here