आज एयरफोर्स डे है और आज ही देशभर में विजयादशमी या दशहरा का त्यौहार भी मनाया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इन दोनों मौकों के लिए देशवासियों को शुभाकामनाएं देते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है। आज दशहरे के अवसर पर पीएम मोदी ने हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में ट्वीट कर देश की जनता को बधाई दी है।

पीएम मोदी ने किया ट्वीट..
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि विजयादशमी के पावन पर्व पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। हर साल की तरह इस साल भी पीएम नरेंद्र मोदी रामलीला में शामिल होंगे। हालांकि पीएम मोदी इस बार दिल्ली के द्वारिका में आयोजित किए जा रहे दशहरा समारोह में शरीक होंगे। यह पहला मौका होगा, जब पीएम मोदी और राष्ट्रपति कोविंद द्वारका में दशहरा का पर्व मनाएंगे। विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए पीएम मोदी ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें उनके अलग-अलग रामलीला और दशहरे के कार्यक्रम में शामिल होने के दृश्य दिख रहे हैं।

देश के अलग अलग हिस्सों में होगा रावण दहन..
बता दें कि आज पूरे देश में दशहरे का त्यौहार मनाया जा रहा है। सुबह को जहां घरों में दशहरे का पूजन किया जाएगा, वहीं शाम को अलग अलग रामलीला के समापन के साथ रावण दहन का समारोह होगा। रावण दहन को भारतीय परंपरा में बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के तौर पर देखा जाता है और प्रति वर्ष विजयादशमी के दिन देश के अलग-अलग हिस्सों में रावण दहन किया जाता है।

Previous articleआज होगा नोबेल पुरूस्कारों का ऐलान…
Next articleविजयदशमी के अवसर पर RSS ने किया पथ संचलन का आयोजन..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here