नई दिल्ली । देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर पीएम मोदी का बयान सामने आया है। कोरोना की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के दौरान पीएम ने ईंधन की बढ़ती कीमतों का जिक्र किया। मोदी ने कहा कि पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत का बोझ कम करने के लिए केंद्र ने एक्साइज ड्यूटी में पिछले साल नवंबर में कमी की थी। राज्यों से भी आग्रह किया गया था कि वहां अपने यहां टैक्स कम करें। कुछ राज्यों ने अपने यहां टैक्स कम कर दिया, लेकिन कुछ राज्यों ने अपने लोगों को इसका लाभ नहीं दिया।
पीएम मोदी ने राज्य सरकारों पर निशाना साधकर कहा कि महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, झारखंड, तमिलनाडु ने किसी न किसी कारण से केंद्र सरकार की बातों को नहीं माना और उन राज्य के नागरिकों पर बोझ पड़ता रहा। मेरी प्रार्थना है कि नंवबर में जो करना था, अब वैट कम करके आप नागरिकों को इसका लाभ पहुंचाएं।
पीएम ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध की परिस्थिति पैदा हुई है, जिससे सप्लाई चैन प्रभावित हुई है, इसके बाद माहौल में दिनों-दिन चुनौतियां बढ़ी हैं। ये वैश्विक संकट अनेक चुनौतियां लेकर आ रहा है। इसके बाद केंद्र और राज्य के बीच तालमेल को बढ़ाना अनिवार्य हो गया है। आज की वैश्विक परिस्थितियों में भारत की अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए आर्थिक निर्णयों में केंद्र और राज्य सरकारों का तालमेल, सामंजस्य पहले से अधिक आवश्यक है।
पीएम मोदी द्वारा राज्यों से पेट्रोल-डीजल से वैट की दर कम करने की अपील को लेकर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि उन्होंने पेट्रोल और डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क से 26 लाख करोड़ रुपये कमाए। क्या केंद्र ने इस साझा किया है? आपने राज्यों को जीएसटी का हिस्सा समय पर नहीं दिया और फिर आप राज्यों से वैट को और कम करने के लिए कहते हैं। उन्हें केंद्रीय उत्पाद शुल्क कम करना चाहिए और फिर दूसरों से वैट कम करने के लिए कहना चाहिए। बता दें कि बीते कुछ दिनों से देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा नहीं हुआ है। फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर है, जबकि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 120.51 रुपये लीटर बिक रहा है। दिल्ली में डीजल का रेट 96.67 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पेट्रोल की कीमत 105.18 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल की कीमत 96.75 रुपये प्रति लीटर है।

Previous articleयूक्रेन का पक्ष मजबूत करने के लिए अमेरिका ने उठाए आक्रामक कदम : जैक सुलीवन
Next articleहिंदू महापंचायत पर रोक, कार्यक्रम से जुड़े 33 लोगों को हिरासत में लिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here