देश में जारी कोरोना वायरस महामारी के बीच पीएम नरेंद्र मोदी सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बात कर रहे हैं। बैठक में कोरोना संकट और लॉकडाउन को लेकर चर्चा चल रही है और मुख्यमंत्रियों से सुझाव लिए जा रहे हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री ने 27 अप्रैल को सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की थी।
बैठक में तमिलनाडु के सीएम पलानीस्वामी ने पीएम मोदी से की NHM फंड्स को जल्द आवंटित करने और तमिलनाडु को 2000 करोड़ का विशेष अनुदान जारी करने करने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जीएसटी की बकाया राशि को भी जल्द जारी कि जाए। वहीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हम एक राज्य के रूप में वायरस से मुकाबला करने का पूरी प्रयास कर रहे हैं। केंद्र को इस महत्वपूर्ण समय में सियासत नहीं करनी चाहिए। हम अंतरराष्ट्रीय सरहदों और अन्य बड़े राज्यों से घिरे हुए हैं। इससे निपटने में हम सभी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। ममता बनर्जी ने आगे कहा कि सभी राज्यों को एक समान अहमियत दी जाना चाहिए और हमें टीम इंडिया के रूप में मिलकर काम करना चाहिए।














