नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हैती के राष्ट्रपति जोवेनेल मोईज़ की हत्या और प्रथम महिला मार्टिन मोईज़ पर हुये हमले पर दु:ख व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा है, “मैं हैती के राष्ट्रपति जोवेनेल मोईज़ की हत्या और प्रथम महिला मार्टिन मोईज़ पर हमले से दु:खी हूं। राष्ट्रपति मोईज़ के परिजनों और हैती के लोगों के प्रति मेरी संवेदनायें।”














