श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 जून को प्रदेश के क्षेत्रीय दलों की सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इस बैठक में माकपा नेता युसुफ तारीगामी समेत 14 नेता शामिल हुए थे। अब उन्होंने कहा कि पूर्ण राज्य का दर्ज़ा जरूरी है। जो हमारे राज्य का दर्जा था उसे बहाल करें। तारीगामी ने बताया कि हम प्रधानमंत्री की बुलाई बैठक में चुनाव मांगने के लिए नहीं आए। भारत के संविधान हमारे लिए जो अधिकार तय किए थे हम उनकी बहाल करने के लिए आए थे। जो हमसे पूछे बिना लिया गया। चुनाव से हमें इनकार नहीं है लेकिन लोगों की मांग का क्या होगा। कोई आश्वासन मिला नहीं।
उन्होंने कहा कि अगर सरकार वाकई इलेक्टोरल एक्सरसाइज को क्रेडिबल बनाना चाहती है, जिसमें लोग अपनी मर्जी से शिरकत करें तो कम से कम पूर्ण राज्य का दर्ज़ा जरूरी है। जो हमारा राज्य का दर्जा था उसे बहाल करें। हम उम्मीद लेकर आए थे कि लोगों के लिए कुछ लेकर जाएंगे लेकिन खाली हाथ जा रहे हैं। गौरतलब है कि लंबे समय तक आतंकवाद और अस्थिरता के दौर से गुजरे जम्मू-कश्मीर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि वह इस पूर्ववर्ती राज्य से दिल्ली की दूरी के साथ ही दिलों की दूरियों को मिटाना चाहते हैं। सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि सभी ने खुले मन से बैठक में अपना पक्ष रखा है।

Previous article100 करोड़ की घूस मामले में पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को ईडी का समन
Next articleभीड़ में तब्दील हो गया किसान आंदोलन मास्क तक नहीं लगा रहे प्रदर्शनकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here