मदरलैंड संवाददाता नगरा
नगरा : प्रखण्ड के मानपुर गांव में मंगलबार की रात्रि में ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को सूचित किया कि पीडीएस दुकानदार द्वारा राशन को कालाबाजारी के लिए पिकअप पर लोड किया जा रहा है।जिला प्रशासन के आदेश पर खैरा थानाध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद सिंह ने छापेमारी करते हुए पिकअप सहित को दो व्यक्तियों के साथ गिरफ्तार कर थाने लाए तथा वरीय पदाधिकारियों को सूचित किए। वही नगरा प्रखण्ड के आपूर्ति पदाधिकारी मुन्ना कुमार जांच करने के लिए पहुंचे।वार्ता के क्रम में श्री कुमार ने कहा कि सभी जाँच चल रही है ।।समाचार प्रेषण तक जांच चल रही थी।प्राथमिकी दर्ज नही हुई थी।