मदरलैंड संवाददाता, मोतिहारी
मोतिहारी सम्पूर्ण भारत में कोरोना महामारी तबाही मचाई हुई है । भारत सरकार ने जंहा 3 मई तक लॉक डाउन को बढ़ाया है। वहीं बिहार में सभी जिले को तीन जोन में बाटा गया है । ग्रीन जोन ,ऑरेंज जोन और रेड जोन । जिले के ग्रामीण इलाके में लॉक डाउन का पालन सख्ती से नहीं हो रहा है । तेतरिया के सभी पीडीएस दुकान पर ग्रामीणों का भीड़ लगा रहता है लेकिन उस जगह पर प्रशासन का ध्यान बिल्कुल नहीं है ।
क्या मुखिया या प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी का ध्यान इसपे नहीं है
किसी भी मुखिया या प्रखंड विकास पदाधिकारी का इस तरफ ध्यान बिल्कुल नहीं है और न ही नियम बनाया गया कि राशन कार्ड – वार्ड कर कर दिया जाए ताकि लोगो की भीड़ नहीं जुटे ।
क्या अभी भी पीडीएस दुकान पर लोगो का भीड़ जुटा रह रहा है
सोशल डिस्टेंसिग के बात कहे जाने पर वार्ड नंबर 4 पीडीएस दुकान पर कुछ युवा आगे आए और लोगो को समझाए तब जाकर पीडीएस दुकानदार ने चुने से घेरा बनाया (दूरी 1 – 1 फिट पर) फिर भी लोग का भीड़ जमा है ।