जम्मू । जम्मू-कश्मीर में महबूबा मुफ्ती की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) को एक और बड़ा झटका लगा है। पार्टी के संस्थापक सदस्य मुजफ्फर हुसैन बेग ने शनिवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। मुजफ्फर हुसैन बेग ने जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव में उत्तरी कश्मीर में सीट बंटवारे पर असहमति को लेकर इस्तीफा दिया है। मुजफ्फर बेग साल 1998 पार्टी की स्थापना के समय से ही पीडीपी से जुड़े हुए हैं। पीडीपी पार्टी के सूत्रों ने बताया कि मुजफ्फर हुसैन बेग ने पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती को पार्टी छोड़ने के फैसले के बारे में बता दिया है।
बेग ने कहा कि, नेशनल कॉन्फ्रेंस ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इस तरह से पीडीपी के हितों में नहीं है। मैं फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती का सम्मान करता हूं और उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। मैं सिद्धांतों पर पीडीपी छोड़ रहा हूं। उन्होंने कहा कि पीएजीडी से संबंधित दलों के साथ सीटें साझा करने के समझौते के बारे में उनसे सलाह-मश्वरा नही किया। बेंग ने कहा कि उन्होंने इस्तीफे की जानकारी महबूबा मुफ्ती को दे दी है।
इस बीच मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा कि पीएजीडी को जम्मू कश्मीर के लोगों की पहचान की रक्षा करने के लिए बनाया गया है जिसपर अगस्त 2019 से लगातार हमला किया जा रहा है। ऐसा मानना कि इसका गठन चुनाव में बढ़त हासिल करने या पार्टी के हितों को आगे बढ़ाने के लिए किया गया है तो यह गलत है। बता दें कि साल 1998 से पीडीपी की स्थापना के समय से ही बेग पार्टी से जुड़े हैं। पीपुल्स एलांयस फॉर गुपकर डिक्लेरेशन (पीएजीडी) में नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस और सीपीएम शामिल है। इसके अलावा कांग्रेस पहले ही पीएजीडी को अपना समर्थन दे चुकी है। जम्मू-कश्मीर में 28 नवंबर से 24 दिसंबर के बीच आठ चरणों में डीडीसी चुनाव करवाए जाएंगे।

Previous article बेंगलुरु में 200 करोड़ की जीएसटी धोखाधड़ी का भंडाफोड़, चार लोग गिरफ्तार
Next article पाक सैनिकों की गोलीबारी में शहीद राकेश डोभाल को श्रीनगर में दी श्रद्धांजलि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here