एडीलेड । ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान टिम पेन ने कहा है कि भारतीय टीम के पास अंजिक्य रहाणे और चैत्तश्वर पुजार जैसे खिलाड़ी हैं। ऐसे में कप्तान विराट कोहली के तीन टेस्ट नहीं खेलने से भी हमारे गेंदबाजों को ज्यादा खुश होने की जरुरत नहीं है। पेन ने कहा कि रहाणे और पुजारा ऐसे बल्लेबाज हैं जो मैदान पर जम आते हैं। पिछले दौरे में भी इन दोनो ने ही हमारी टीम को सबसे ज्यादा परेशान किया था। दोनो टीमों के बीच गुरुवार से टेस्ट सीरीज शुरु हो रही है। इसका पहला मैच गुलाबी गेंद से दिन-रात्रि का होगा। वहीं टेस्ट सीरीज में कोहली सिर्फ पहला ही मैच खेलेंगे जिसके बाद वह पितृत्व अवकाश पर भारत लौट आएंगे। कोहली के जाने के बाद अगले तीन मैचों में टीम की कप्तानी रहाणे करेंगे। अभ्यास मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शानदार कप्तानी की थी।
पेन ने कहा, जब कोहली चला जाएगा तो तो हमें पता चलता है कि भारतीय टीम के पास कितनी प्रतिभाऐं है। पुजारा ने हमें पिछली बार बहुत परेशान किया था, इसलिए वह हमारे लिए एक बड़ी कुंजी है लेकिन हमें पता है कि उनके पास प्रतिभाएं है। हमने देखा कि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने दूसरे अभ्यास मैच में बहुत तेज शतक लगाया। स्पष्ट रूप से रहाणे ने पिछली बार टीम को एक साथ जोड़े रखा था, वह पिछली बार गोंद की तरह था, इसलिए वह हमारे लिए बहुत बड़ा फोकस है। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 2018-19 सीरीज के दौरान भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की थी। इस दौरान कोहली और पेन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी।














