रुड़की! 7 अगस्त से लापता सिविल लाइन मंदिर के पुजारी श्वेत मिश्रा की तलाश में जुटी एसडीआरएफ की टीम ने गुरूवार को बोट से गंगनहर में उनकी तलाश की! इस दौरान टीम ने नगर निगम पुल से लेकर गणेशपुर पुल तक पुजारी की तलाश को लेकर गंगनहर खंगाली! इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा सोत बी चौकी प्रभारी नरेश कुमार गंगवार भी मौके पर मौजूद रहे! इंस्पेक्टर अमर चंद शर्मा ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व पुजारी पं. श्वेत मिश्रा नगर निगम के बाहर गंगनहर में लापता हो गए थे! जिनका अभी तक कोई पता नहीं चल सका है!