मदरलैंड संवाददाता, सीवान

सीवान । 16 अप्रैल को मेहंदार के हनुमानगढ़ी मंदिर के पुजारी हत्याकांड का खुलासा चैनपुर पुलिस ने कर दिया है।हत्या करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया गया।हत्या में शामिल दोनों अपराधी सारण जिले मांझी जाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव निवासी बबन मिश्रा उर्फ भुटेली मिश्रा एवं रसुलपुर थाना के लौवारी गांव निवासी धनंजय चौबे हैं। चैनपुर ओपी प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि पुछताछ के दौरान दोनों ने पुजारी की हत्या करने की बात कबूल किया है।उन्होंने बताया कि भुटेली एवं धनंजय चौबे ने मिलकर पुजारी कि हत्या की है।दोनों ने मिलकर बुधवार की देर रात करीब 8:30 बजे ही घटना को अंजाम दे दिया था।और भुटेली मेहंदार के मंहत के यहां सोने चला गया तथा धनंजय चौबे अपने घर सोने चला गया।तथा गुरुवार की सुबह भुटेली मंदिर आकर पुजारी को खोजा,फिर पुजारी कि हत्या की सूचना ग्रामीणों को दी।दोनों अपराधियों ने बताया कि 16 अप्रैल कि रात जब पुजारी छत पर सो रहे थे तभी हम दोनों छत पर गए एवं उनके पैर पर चढ़ गए जब वे जगे एवं जबतक वे कुछ समझ पाते दोनों ने मिलकर पत्थर से उनके सर पर जोरदार वार किया जिससे उनकी मौत हो गई।उसके बाद दोनों मंदिर का दरवाजा सटाकर बाहर निकल गए।
महंत बनने के लिए हुई पुजारी की हत्या
मदरलैंड दैनिक अखबार ने पहले ही यह आशंका जताई थी कि हनुमानगढ़ी के पुजारी की हत्या चोरी को लेकर नहीं बल्कि मंदिर पर अधिपत्य को लेकर हुई हैं,जिसका खुलासा शनिवार को पुछताछ के दौरान गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने किया।पुछताछ के दौरान भुटेली मिश्रा ने बताया कि हम दोनों में यह तय हुआ था कि पुजारी की हत्या के बाद मंदिर का मुख्य पुजारी भुटेली एवं उसका सहायक धनंजय चौबे बनेगा।इसी को लेकर दोनों ने पुजारी कि हत्या की।
मंदिर से नहीं हुई कोई मुर्ति चोरी
दोनों ने पुछताछ के दौरान बताया कि मंदिर से कोई मुर्ति चोरी नहीं हुई थी और नहीं पुजारी का कोई सामान चोरी हुआ था।मुर्ति तथा पुजारी के कमरे का सामान इधर उधर जान बुझकर बिखरे दी थी ताकि पुलिस गुमराह हो जाय कि चोरी के दौरान पुजारी कि हत्या हुई हैं। उसके बाद भुटेली ने ग्यारह मुर्ति एवं चोरी की अफवाह उड़ा दी।पोस्टमार्टम कराने के लिए पुलिस के साथ भुटेली गया था,जिसे शक के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार किया था,जिससे लगातार पुछताछ कि जा रही थी।वह बार बार अपना बयान बदल रहा था, जिससे पुलिस को उसपर शक होते चला गया और जब पुलिस ने कड़ाई से पुछताछ शुरू की तब उसने सारी सच्चाई पुलिस को बता दी।

Click & Subscribe

Previous articleबिना काम से निकले,तो होगी सख्त कार्रवाई :राजेश पांडेय।
Next article देश व्यापी आह्वान के तहत 21 अप्रैल को अपने घरों के दरवाजे से विरोध करने का लिया निर्णय। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here