पीएम मोदी ने लॉकडाउन 2 को भारत में लागू किया है ताकि कोरोना पहले ज्यादा फैल न सके। साथ ही, कई जानकारों की मदद से कोरोना पर काबू पाने का प्रयास भी कर रहे है। वही, पुडुचेरी में आज मुख्यमंत्री समते मंत्री, सांसदों और विधायकों का कोरोना टेस्ट कराया गया। पुडुचेरी देश का ऐसा पहला राज्य है, जहां विधानसभा में CM समेत सभी नेताओं की जांच हुई है। जानकारी के मुताबिक पुडुचेरी विधानसभा के अंदर आज मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी, विधानसभा अध्यक्ष वीपी शिवकोलुंडू समेत सभी मंत्रियों, सांसदों और विधायकों को कोरोना टेस्ट कराया गया है।
मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग और डॉक्टरों की एक टीम ने विधानसभा परिसर में एक विशेष शिविर में मुख्यमंत्री वी नारायणसामी समेत सभी नेताओं के नमूने एकत्रित किए। मुख्यमंत्री कार्यालय से एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि पुडुचेरी विधानसभा के दो सदस्य उन लोगों में से थे जो टेस्ट के लिए मुकर गए। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने कहा कि आज हुए इन टेस्ट के रिजल्ट शुक्रवार को उपलब्ध होंगे।
बता दे कि इससे पहले राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मल्लादी कृष्ण राव ने बुधवार(22 अप्रैल) को प्रेस वार्ता के दौरान बताया था कि मुख्यमंत्री वी नारायणसामी समेत उनके सभी मंत्री, सांसद और विधायक विधानसभा परिसर में आज(23 अप्रैल) को कोरोना वायरस के लिए जांच करायेंगे।