मदरलैंड संवाददाता,
बेतिया । किसी भी परिस्थिति में पुराना चावल का चकरा अनुक्रम नहीं किया जाए उक्त बातें अजय कुमार, उप महाप्रबंधक तकनीकी सह नोडल पदाधिकारी पटना ने शनिवार के दिन बाजार समिति स्थित सी एम आर गोदाम के औचक निरीक्षण के दौरान कही। आगे श्री कुमार ने कहा कि गोदाम में जिस तरह के गुणवत्तापूर्ण चावल मौजूद हैं आगे भी उसी तरह गुणवत्तापूर्ण चावल लिए जाएं चुकी अंत समय है अतः चकरा अनुक्रम की संभावनाएं हो सकती हैं उस पर नियंत्रण करने का सुझाव दिया । आगे उन्होंने कहा कि इस कोरोना वायरस महामारी में काम कर रहे हमारे पदाधिकारी और कर्मी बेहतर काम करें साथ ही मास्क और सैनिटाइजर लगाकर ही काम करें। ताकि सब कोई सुरक्षित रहे। साथ ही उन्होंने बोरे का वजन भी कराया और गोदाम पर प्रतिनियुक्त सहायक प्रबंधक एवं गुणवत्ता नियंत्रक की मौजूदगी में गुणवत्ता की जांच की । इस मौके पर आनंद प्रेम सहायक प्रबंधक सी एम आर राजेश कुमार ,गुणवत्ता नियंत्रक आदि मौजूद रहे।