मदरलैंड संवाददाता, दरियापुर सारण
दरियापुर थाना क्षेत्र के मठ चीलावे गांव में पुराने विवाद को लेकर हुई मारपीट में मुनिस्टर गिरी ,जगदीश गिरी व रविरंजन गिरी द्वारा अलग अलग प्रथमिकी दर्ज करने को लेकर थाने में आवेद देने की बात कही गई।इन लोगो के कहे अनुसार इस घटना में दर्जनों से ऊपर लोग आरोपी है। जगदीश गिरी ने बताया कि गांव के दर्जनों से ऊपर लोगो के द्वारा मारपीट करने तथा हथियार का भय दिखने की कोशिश की गई।जिसमें कई लोग घायल हो गए।
वही रविरंजन गिरी द्वारा उनके सी एस पी व घर पर असमाजिक तत्वों द्वारा ईट पथर चलाने और सी एस पी में तोड़ फोड़ करने व नगद एक लाख तीस हजार रुपए ले जाने का आरोप गांव के ही कुछ लोगो पर लगया गया है।
मनिस्टर गिरी ने गांव के कुछ असामाजिक तत्वों पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों के द्वारा इंसानों के साथ मारपीट तो की ही गई इन लोगों ने जानवरों को भी नहीं बख्शा तथा मेरी गाय और बछड़े की भी पिटाई कर दी जिससे मेरे गाय के बछड़े की मौके पर ही मौत हो गई। जिसका पोस्टमार्टम मवेशियों के डॉक्टर से कराया गया। मनिस्टर गिरी का आरोप था कि इन लोगों के द्वारा गांव में बने गरीब लोगों के इंदिरा आवास के घरों को भी क्षति पहुंचाई गई है।गांव के कई घरों के करकरनुमा छत को इन लोगों के द्वारा ईटा पत्थर चलाकर तोड़ दिया गया है।
ग्रामीण जयराम गिरी का आरोप था कि गांव में भारी मात्रा में देसी शराब बनाया जाता है।जिसके चलते आए दिन गांव में इस तरह के झंझट हुआ करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन द्वारा इन शराब के धंधे को बंद नहीं किया जा रहा है। जिसके चलते गांव में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है।और गांव के कुछ दबंग लोग द्वारा उन्हें खिला पिलाकर इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जाता हैं ।प्रशासन को लाख बार सूचना करने के बाद भी प्रशासन द्वारा इन असामाजिक तत्वों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कि जाती है। जिसके चलते असामाजिक तत्वों का मनोबल ऊंचा रहता है।और आए दिन इस तरह के घटनाओं को इन लोगो के द्वारा अंजाम दिया जा रहा हैं।जय राम गिरी ने बताया कि इस घटना में ऐसे कितने असामाजिक तत्व शामिल है जिन पर कई थानों में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज होंगे।
बरहाल पुलिस इन सारे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए मिले हुए आवेदन पर उचित कार्रवाई करने की बात कह रही है।