मदरलैंड संवाददाता, सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के खम्हौती पंचायत के मधुबन गांव में पुरानी विवाद को लेकर रविवार की रात घर के पास खड़े युवक को चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी किए आका मामला प्रकाश में आया है । वहीं जख्मी को ग्रामीणों के सहयोग से सिमरी अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहॉ प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु सहरसा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया । वहीं इलाज के आ जख्मी युवक कुमोद कुमार मधुबन गांव निवासी ने बताया कि मैं अपने घर के पास खड़ा था तभी सिमरी बाजार की ओर से शराब के नशे में धुत होकर संतोष कुमार पिता स्व सीताराम यादव आया मुझे गाली गलौज देने लगा जिसका हमने विरोध किया तो वह जेब से चाकू निकाल कर मेरे उपर जान मारने के नियत से प्रहार कर दिया जिससे बचने के प्रयास में हाथ में चाकू मारकर कर जख्मी कर दिया । इससे पूर्व में मेरे भाई के साथ मारपीट के दौरान हमने बीच बचाव किया था जिसे लेकर पंचायत भी बैठी थी और पंचायत में उसने मारपीट की घटना से इंकार कर दिया था । इसी बात को लेकर मुझे मारने के नियत से आज इस घटना को अंजाम दिया है । वहीं बख्तियारपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेन्द्र साउ ने बताया कि आवेदन प्राप्त होने पर उचित कार्रवाई की जाएगी ।