मदरलैंड संवाददाता, सिमरीबख्तियारपुर, सहरसा
पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने मंगलवार को बख्तियारपुर पुलिस सर्किल के बख्तियारपुर थाना सहित सोनवर्षा थाना , बसनही थाना , काशनगर ओपी , कनरिया ओपी में लंबित कांडों की समीक्षा किया । इस दौरान उपस्थित विभिन्न थानों के पुलिस पदाधिकारियों को पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि लंबित मामलों का जांच रिपोर्ट प्राप्त कर जल्द निष्पादन करें। निष्पादन में लापरवाही करने वाले पदाधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाने की बात कही । आर्थिक अपराध से जुड़े कांडों के विभिन्न थाना एवं ओपी से आए अनुसंधानकर्ता को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लंबित कांडों में वारंट कुर्की निर्गत कर कार्रवाई पूरी तरह जल्द कांडों का निष्पादन करें । वहीं उन्होनें निर्देश दिया कि अवैध शराब के मामले से जुड़े अभियुक्तों के गिरफ्तारी की प्रक्रिया जल्द पूरी करें । ताकि कांड का निष्पादन समय पर हो सके और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु सभी थानाध्यक्ष अपने थाना क्षेत्रों में नियमित गश्ती के साथ वाहन चेकिंग अभियान चलाए । वहीं इस दौरान एसडीपीओ मृदुला कुमारी , सर्किल इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार , थानाध्यक्ष रणवीर कुमार , सोनवर्षा थानाध्यक्ष अकमल हूसैन , काशनगर ओपी अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह , कनरिया ओपी अध्यक्ष शुशील मरांडी , अनि मुज्जमिल खां , सअनि जितेंद्र पाण्डेय , सअनि पंकज कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहें ।