मुलताई। मुलताई थाना क्षेत्र से पिछले साल अपहृत नाबालिक बालिकाओं में से 16 नाबालिकाएं ऐसी है जिनका पूरे साल से कोई सुराग नहीं लगा है। शुक्रवार को एसपी सुश्री सिमाला प्रसाद ऐसे पीडि़त परिवारों के बीच पहुंची, जिनके अपहृतों का कोई सुराग नहीं लगा हैे। उनके साथ एसडीओपी नम्रता सोंधिया एवं टीआई सुरेश सोलंकी भी मौजूद थे। एसपी ग्राम ताईखेड़ा ,बघोड़ा, घाट अमरावती में पहुंचकर नाबालिग बालिका के परिजनों से एवं संदेहियों के परिवार से मिलकर चर्चा कर संबंधित पीडि़ता के परिवारजनों से अपहर्ता की जानकारी ली। एसपी ने संबंधित अधिकारियों को उक्त प्रकरण का जल्द से जल्द निकाल करने एवं महिला संबधित मामलों में तत्काल निकाल करने के दिशा निर्देश दिए है। एसडीओपी नम्रता सोंधिया ने बताया कि 2020 में अपहृत बालिकाओं के 16 प्रकरणों में अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। शुक्रवार को एसपी द्वारा ऐसे परिवारों के बीच जाकर विस्तृत चर्चा की गई है। वहीं एसपी ने उन परिवारों से भी चर्चा की, जिन पर पुलिस एवं परिजनों को संदेह है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्द ही इन प्रकरणों में सफलता प्राप्त होगी। नाबालिक बच्चियों के अपहरण के मामलों में पुलिस द्वारा धारा 363 भादवि के लिए प्रकरण दर्ज जांच में लिया है।
लापरवाही के लिए मुलताई पुलिस को लगाई फटकार
मुलताई थाने में विगत एक वर्ष से नाबालिक बालिकाओं के 16 प्रकरण पेंडिग होने से पुलिस अधीक्षक द्वारा मुलताई पुलिस को फटकार लगाई गई है। बताया जा रहा है कि नाबालिक बालिकाओं के अपहरण के संवेदनशील मामलों में पुलिस की कार्यप्रणाली शिथिल बनी हुई है जिससे एक वर्ष में 16 अपहरत बालिकाओं का कोई सुराग नही लग पाया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा मुलताई पुलिस से कार्यशैली सुधारने तथा तत्काल एैसे मामलों को गंभीरता से लेकर निपटारा करने के निर्देश दिए गए हैं।

निधि संग्रह अभियान के तहत भव्य कलश यात्रा आज
मुलताई (ईएमएस)। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर तीर्थ क्षेत्र न्यास जिला मुलताई के तत्वाधन में निधि संग्रहण अभियान के जन जागरण के लिए पवित्र नगरी में शनिवार दोपहर भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया है। समिति के गगन साहू ने बताया कि दोपहर 2 बजे से मां ताप्ती मंदिर ताप्ती तट से रैली प्रारंभ होगी जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए राम मंदिर निर्माण में राशि एकत्रित करने का संदेश देगी। उक्त कलश यात्रा में नगर सहित पूरे क्षेत्र की महिलाओं से शामिल होने की अपील हिन्दु संगठनों द्वारा की गई है।
#gajraj

Previous article बिट्टू की आतिशी बल्लेबाजी, 6 गेंदों पर लगातार जड़े छक्के – टूर्नामेंट के तीसरे दिन सुपर ओवर से हुआ एक मैच में हार-जीत का फैसला
Next article पूर्व पार्षद ने पूछा राशन मिलने में कोई परेशानी तो नहीं हो रही अन्न उत्सव में आए लोगों से पूछी समस्याएं किया त्वरित समाधान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here