मदरलैंड संवाददाता,सहरसा

जिले के सोनवर्षा कचहरी थाना में पूर्व में हुए गोलीबारी कांड में निर्दोष लोगों को फंसाने तथा दोषी को बचाने को लेकर पुलिस की कार्य शैली पर सवालिया निशान लगाते हुए गुरूवार को पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर निष्पक्ष जांच की मांग की गई । वहीं विशनपुर गाँव निवासी जसमीलाल साह की पुत्रवधू शयामा देवी ने पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन में कहा कि जमीन विवाद के एक मामले में मेरे ससुर के उपर जानलेवा हमला कर और सास के साथ अभद्र व्यवहार कर अभियुक्त द्वारा  गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया । जिसकी सीसीटीवी फुटेज एवं मोबाइल में भी विडियो रिकार्डिंग कर साक्ष्य के रूप में सीडी तैयार कर प्रस्तुत किया गया है । वहीं दर्जनों ग्रामीण भी इसके गवाह है । इस मामले को लेकर थाना प्रभारी एवं एसडीपीओ के द्वारा घटनास्थल पर जाकर अनुसंधान किया गया । लेकिन गोलीबारी की घटना करने वाले लोगों द्वारा निर्दोष जसमीलाल साह के उपर ही मुकदमा दर्ज करवा दिया गया । पीड़ित जसमीलाल साह ने बताया कि मेरे द्वारा किसी भी प्रकार की कोई  घटना नहीं की गई फिर भी ना जाने कैसे अनुसंधानकर्ता हमारे विरूद्ध मामले को सत्य मानते हुए इस घटना में शामिल लोगों को बचाने की कोशिश कर रही है । जबकि घटनास्थल के आस पास किसी गवाहों का बयान नहीं लिया गया और घटना को अंजाम देने वाले का नाम इस कांड से  हटाने की अनुसंशा की गई है जो पुलिस की कार्य शैली पर सवालिया निशान लगा रहा है । वहीं उसने कहा हमने पुलिस अधीक्षक , डीआईजी और डीजीपी को आवेदन देकर मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है ताकि मुझ गरीब को न्याय मिल सकें ।

Click & Subscribe

Previous articleजांबाज थानाध्यक्ष आशिष कुमार सिंह का हत्यारा दिनेश मुनि एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में ढेर 
Next articleनप द्वारा एमएलटी काॅलेज परिसर को किया गया सैनिटाइज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here