मदरलैंड संवाददाता, मुजफ्फरपुर

एसएसपी जयंत कान्त ने किया अवर निरीक्षक को निलम्बित

मुजफ्फरपुर। बिहार सरकार के स्वस्थ्य विभाग के निर्देश की अवहेलना करते हुए एक पुलिस अवर निरीक्षक वेदानन्द झा को जब पत्रकार ने कर्तव्य निर्वहन के दौरान मास्क लगाने की हिदायत दी तो पुलिस अवर निरीक्षक श्री झा पत्रकार से उलझ गए, एसएसपी जयंत कान्त ने संज्ञान लेकर पुलिस अवर निरीक्षक को किया निलंबित। गौरतलब है कि बिना मास्क पहने ड्यूटी पर तैनात एसआई को जब एक मीडियाकर्मी ने मास्क पहनने की सलाह दी तो वह मीडियाकर्मी से उलझ गए। खबर है कि मुजफ्फरपुर के एक इलेक्ट्रोनिक मीडियाकर्मी (केबल चैनल) से जुड़े मीडियाकर्मी सोनू शर्मा ने सरैयागंज टावर पर तैनात एक एसआई को पत्रकार ने ध्यान दिलाया कि कर्तव्य निर्वहन पर सरकारी निर्देश का अनुपालन करें तो ड्यूटी पर तैनात एसआई ने केबल चैनल के युवा पत्रकार का कैमरा छीनने व तोड़ने का प्रयास किया। इस बावत सिटी न्यूज़ के पत्रकार सोनू शर्मा के हवाले से खबर है कि घटना के कुछ देर बाद पहुंचे व वरीय छायाकार बीपी गांधी से भी वेदानंद झा दरोगा उलझ पड़ा। पूरे वाकया की तस्वीर कैमरे में कैद किया गया। पत्रकार के साथ ऐसी घटना की जानकारी वरीय पत्रकार और मीडिया फॉर बॉर्डर हार्मोनी के संस्थापक अमरेंद्र तिवारी को दी गयी, उन्होंने घटना की निंदा कर, इसकी जानकारी मुजफ्फरपुर एसएसपी जयकांत को दी। उन्होंने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए आरोपी एसआई को निलंबित कर दिया। इस घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए वरीय पत्रकार अमरेंद्र तिवारी ने कहा कि पत्रकारों से कुछ पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी जिस प्रकार व्यवहार कर रहे हैं, वह काफी निंदनीय है। श्री तिवारी ने कहा कि पुलिस व पत्रकार एक दूसरे के पूरक हैं और दोनों के बीच समन्वय  होना चाहिए, पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर आपकी मदद कर रहे हैं। अमरेन्द्र तिवारी ने आम लोगों से अपील किया कि वे इस महाविकट परिस्थिति आमलोग पत्रकारों को सहायता करें क्योंकि वे घर परिवार को छोड़ कर देश व दुनिया से आमजन देशवासियों को अवगत कराने के लिए जान जोखिम में दल कर सूचना दे रहे हैं। पत्रकारों के संगठन मीडिया फॉर बॉर्डर हारमोनी के ने भी इस घटना की निंदा करते हुए पत्रकारों की सुरक्षा  की मांग की है। मीडिया फॉर बॉर्डर हारमोनी  मुजफ्फरपुर जिला अध्यक्ष रंजन कुमार ने  वरीय पुलिस अधिकारी एसएसपी जयकांत की ओर से त्वरित कार्रवाई किए जाने की  सराहना की है। उधर चंपारण से वरीय पत्रकार अवधेश कुमार शर्मा ने एसएसपी जयंत कान्त की तारीफ करते हुए कहा कि वे हमेशा पुलिस और पत्रकार के समन्वय के पक्षधर रहे हैं। पत्रकारों को सभी स्तर पर मदद मिलनी चाहिए जिससे कोरोना महामारी के विकट स्थिति में पत्रकार शासन,प्रशासन व जनता की मदद कर सके। उल्लेखनीय है कि युवा पत्रकार सोनू शर्मा आम लोगों के काफी मददगार है। पिछले दिनों नेपाल का एक बच्चा सड़क पर भटकता मिला। जिसे सोनू शर्मा ने पुलिस को सुपुर्द किया, वह बच्चा अपने परिजनों के पास पहुंचा गया।

Click & Subscribe

Previous articleराशन वितरण में गड़बड़ी पर भंगहा पैक्स अध्यक्ष पर प्राथमिकी दर्ज
Next articleरहिका मे मनाया गया परशुराम जयंती 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here