नई दिल्ली। बिहार में शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। हरियाणा और यूपी के चार शराब माफिया के साथ कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। सुपौल के सदर थाना क्षेत्र में हुई कार्रवाई के दौरान करीब एक हजार लीटर विदेशी शराब, ट्रक, कार, मोटरइाकिल और दूसरे कई सामान जब्त किए हैं। सुपौल के आदर्श थाना क्षेत्र में उत्तर प्रदेश नम्बर की एक ट्रक से 932.25 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। पिकअप, एक कार, मोटरसाइकिल, 5 मोबाइल और फास्ट टैग भी जब्त किया गया। इसके साथ पांच शराब माफिया भी पकड़े गए। इनमें राजू जायसवाल किशनपुर, सुपौल) जो कि वर्तमान में नोएडा के सेक्टर-5 में रहता है दबोचा गया। उसके अलावा रईश अहमद (सेक्टर-82, पॉकेट बारा, गौतमबुद्ध नगर, यूपी), सूरज (सेक्टर-8, बल्लभगढ़, हरियाणा), प्रेम (सेक्टर-3, फरीदाबाद, हरियाणा) और मोहन पाण्डेय (परसौनी, सुपौल) को गिरफ्तार किया गया। ये शराब का बड़ा सिंडिकेट चलाते हैं। अवैध तौर पर हरियाणा और उत्तर प्रदेश से बिहार में इनके जरिए शराब की सप्लाई हो रही थी। इस बाबत सुपौल आर्दश थाना सदर में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पटना के दीदारगंज थाना क्षेत्र में भी हरियाणा नम्बर की ट्रक से 598 लीटर विदेशी शराब पकड़ी गई है। इसके अलावा एक पिकअप और जीपीएस भी बरामद हुआ है। दीदारगंज थाना में इस बाबत दो लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Previous articleकोरोना पॉजिटिव हुए कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला
Next articleअनजान मरीज को प्लाज्मा देने के लिए बेंगलुरु से दिल्ली आए राहुल राज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here