मदरलैण्ड संवाददाता, बेतिया
शराब के बहाने, नौकरी को लेकर जमकर किया भयादोहन
बेतिया।पश्चिम चम्पारण जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार एवं बेतिया पुलिस कप्तान (पुलिस अधीक्षक) निताशा एस गुडिया अनवरत जनहित में का कार्य कर रहे हैं। उपर्युक्त पदाधिकारियों समें जिला प्रशासन से लेकर पुलिस प्रशासन के लोगों द्वारा काफी बेहतर कार्य किया जा रहा है। बावजूद इसके नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड के बेतिया छावनी रेलवे गुमटी पर निर्माणाधीन आर.ओ.बी पर तैनात कतिपय पुलिस कर्मियों के भयादोहन की खबरें आ रही हैं। रेलवे गुमटी से गुजरते वक्त कोई बाइक सवार या चालक दुर्भाग्य से गिर पड़ा तो ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी शराब पीकर गाडी चलाने के आरोप में गिरफ्तार करने की धमकी दे भयादोहन किये जाने की ख़बर हैं। इस बावत चर्चा यह है कि शुक्रवार की संध्या 7 से 8 बजे डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को एक बाईक चालक गिरता दिखाई दिया। उसे गहरा ज़ख्म लगा और वह बेहोश हो गया। इसकी कथित सूचना संबंधित थाने की पुलिस को किसी ने दी। जिससे अस्पताल में समुचित चिकित्सा करायी जा सके। पुलिस की गाड़ी आयी और कृषि विभाग के घायलकर्मी रमेश द्विवेदी को गाड़ी में बैठाकर जीएमसीएच अस्पताल ले गई। उस बाइक चालक पर शराब पीकर बाइक चलाने का आरोप लगाया गया। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल के चिकित्सक ने जब जांच की तो शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई। उसके बावजूद वर्दी का धौंस इस कदर कि घटना की सूचना पर बेतिया पहुंचे रमेश द्विवेदी के परिजन काफी डर गए व उसे छुडाने को लेकर अस्पताल परिसर से लेकर थानाध्यक्ष के कथित आवास तक दौड़ लगाते रहे। आधी रात को संबंधित थानाध्यक्ष ने बाइक सवार को मुक्त मुरीद पूरी होने पर मुक्त किया। जिसकी जानकारी बानूछापर मुहल्ला, छावनी चौक व इसके आसपास के मुहल्लावासियों को है। आखिर कौन है वह थानेदार, क्या पुलिस अधीक्षक बेतिया, इसकी जांच कराएंगी। अलबत्ता यक्षप्रश्न यह कि आगे आकर शिकायत दर्ज कौन कराएगा। यह तो आशंकाएं रही जो निर्मूल साबित नहीं हुई। अलबत्ता बेतिया पुलिस कप्तान निताशा एस गुड़िया के संज्ञान में लेने व मनुआपुल थानाध्यक्ष को फटकार लगाने की खबर है।