भोजपुर। भोजपुर में अवैध बालू खनन पर कार्रवाई के लिए गई पुलिस टीम पर अवैध बालू खनन कर रहे माफियाओं ने ईट पत्थर से हमला कर दिया। इस दौरान एक एस आई को घायल कर पुलिस द्वारा जब्त किया गया ट्रैक्टर ले भागे। जिले के संदेश थाना के नसरतपुर गांव के पास हुई इस घटना के बाद जवाबी कार्रवाई में मौके पर पहुंची के थानों की पुलिस ने कई घरों में जमकर तोड़फोड़ की और महिलाओं सहित कई लोगों की पिटाई कर दी। इस घटना के बाद पुलिस ने नसरतपुर गांव में दो घंटों तक जमकर उत्पात मचाया।
घटना की जानकारी देते हुए संदेश थानाध्यक्ष दीपक कुमार झा ने बताया कि सूचना मिली थी कि नसरतपुर टोला के कुछ बालू कारोबारी सोन नद में जेसीबी मशीन से अवैध बालू का खनन कर ट्रैक्टर पर लाद कर ले जा रहे हैं। सूचना के सत्यापन के लिए दो पदाधिकारी एसआई अरविंद कुमार एवं जमादार विपिन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि ट्रैक्टर पर जेसीबी मशीन के द्वारा अवैध रूप से बालू लोड किया जा रहा है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर और जेसीबी मशीन को जब्त कर लिया और थाना ले जाने लगे तभी ग्रामीणों ने पुलिस बल पर ईंट-पत्थर एवं लाठी डंडे से हमला कर दिया। इस हमले में एक पुलिस पदाधिकारी विपिन कुमार, हवलदार इरफान खान, सिपाही राजेश कुमार, सिपाही हेमन्त जख्मी हो गए। हमलावर इस दौरान ट्रैक्टर और जेसीबी मशीन जबर्दस्ती छुड़ाकर ले भागे। पुलिस ने हमला करने वाले और अवैध रूप से बालू खनन करने एवं परिवहन करने वाले व्यक्ति को चिन्हित कर लिया और जवाबी कार्रवाई में सभी के घर मे घुसकर उनकी जमकर पिटाई की और घर में रखा सारा सामान तोड़ दिया। दूसरी ओर नसरतपुर के ग्रामीणों ने पुलिस पर हमले से इंकार करते हुए पुलिस पर बेमतलब का बर्बर कार्रवाई का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Previous articleसड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत
Next articleकिसी की भावना आहत करने वाली बात पर अयोग्य घोषित किए जाएंगे उम्मीदवार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here